कोडिंग सीखना चाहते है तो करें Replite AI Tool का इस्तेमाल : Ai for Coding in Hindi 2024

a beautiful female humanoid artificial intelligence with futuristic helmet in blue color theme with text overlay कोडिंग सीखना चाहते है तो करें Replite AI Tool का इस्तेमाल : Ai for Coding in Hindi

अधिकतर माँ बाप की चाहत होती है कि उनका बेटा या बेटी प्रोग्रामिंग सीखें क्योंकि प्रोग्रामर की जॉब में सैलेरी बहुत अच्छी मिलती है। प्रोग्रामिंग लेंगुएज कई प्रकार जैसे PHP java और डॉट नेट इत्यादि होती है। प्रत्येक प्रोग्रामिंग लेंगुएज की अपनी अलग कोडिंग होती है। पहले के जमाने में कोडिंग सीखने के लिए छात्र को कोडिंग सिखाने वाले इंस्टिट्यूट में जाना होता था या किसी कंपनी में इंटर्नशिप करनी पड़ती थी।

लेकिन वर्तमान में आपको बहुत सारी ऑनलाइन ऐप या वीडियो मिल जाती है जिनकी मदद से आप आसानी से कोडिंग सिख सकते है।आज हम आपको एक ऐसे AI Tool के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से कोडिंग सिख भी सकते है और कोडिंग से सम्बंधित परेशानियोँ का समाधान भी प्राप्त कर सकते है।

Replite AI Tool क्या है ?

Screenshot of interface of Replite AI Tool Ai for Coding in Hindi
कोडिंग सीखना चाहते है तो करें Replite AI Tool का इस्तेमाल : Ai for Coding in Hindi 2024 4

Replite AI Tool – AI for coding आपको ऑनलाइन कोडिंग सीखने में मदद करता है। इस टूल्स के माध्यम से आप बेसिक से कोडिंग सीख सकते है। इस टूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह टूल इन लाइन सुझाव देता है। टूल के द्वारा दिए जाने वाले सुझाव से आपको कोडिंग सीखने में काफी मदद मिलती है।इस शानदार AI टूल्स का इस्तेमाल प्रोग्रामर भी कर सकते है, अक्सर प्रोग्रामर के सामने कोडिंग में कई प्रकार की परेशानी आ जाती है। प्रोग्रामिंग में आने वाली परेशानियो का समाधान भी इस टूल की मदद से मिल सकता है।

Replite AI Tool से कितनी भाषा सीख सकते है

इस टूल की मदद से आप Python, C और C++ इत्यादि लेंगुएज को सीख सकते है, यह टूल 50 से ज्यादा प्रोग्रामिंग भाषाओं को सीखने में मदद करता है। इन भाषाओँ के साथ-साथ आप इस टूल की मदद से HTML, CSS और JavaScript इत्यादि की कोडिंग भी सीख सकते है।

Replite AI Tool पेड है या फ्री

कंपनी ने अपने इस टूल का फ्री और पेड दोनों वर्जन पेश किया हुआ है। अगर आप कोडिंग सीखने की शुरुआत कर रहे है तो आपके लिए फ्री वर्जन बेहतर ऑप्शन है लेकिन अगर आप एक्सपर्ट लेवल की कोडिंग सीखना चाहते है तो आप इस टूल का पेड वर्जन इस्तेमाल कर सकते है। पेड वर्जन में टूल में आपको काफी सारे नए और मददगार फीचर्स देखने को मिलते है।

Replite AI Tool की मदद से कोडिंग कैसे सीखें

अगर आप Replite AI टूल्स की मदद से कोडिंग सीखना चाहते है तो आपको नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  1. कोडिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लेपटॉप में क्रोम या आने कोई ब्राउजर को ओपन करना है। उसके बाद आपको Replit को ओपन करना है।
  2. ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है। उसके बाद आपको सबसे पहले साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है।
  3. आप अपने जीमेल या फेसबुक अकॉउंट से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन कर लें।
  4. लॉग इन करने के बाद आपके सामने टूल का डेशबोर्ड ओपन हो जाता है। बस अब आपको जिस प्रोग्रामिंग लेंगुएज को सीखना है उसके बारे में टाइप कर दें।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने Ai for Coding के बारे में बताया जिसकी मदद से आप आसानी से कोडिंग सिख सकते है, इसी तरह से कई स्किल है जो के ई की मदद से सीखे जा सकते है, जैसे के ऐ आई से इमेज बनाना , ऐ आई से विडियो बनाना व् अन्य कई जिनसे आप अच्छा करियर बना सकते है, और भी ऐ आई से जुडी जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहे और फॉलो करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top