आज के इस Post मे हम जानेंगे की Blockchain development क्या है और जानेंगे Blockchain Developer / engineer kaise bane , इस डिजिटल युग मे जहां सभी लोग Cryptocurrency (जैसे Bitcoin या Ethereum) की बात करते है, लेकिन क्या आप जानते है इन cryptocurrency के पीछे आखिर कोन सी टेक्नोलॉजी काम करती है?
समझेंगे Blockchain Technology और Blockchain Development, engineering के बारे मे
ब्लॉकचैन क्या है? | What is blockchain in Hindi?
Blockchain एक डिजिटल डेटाबेस है जहा किसी भी लेनदेन के डाटा को electronically digital रूप में सुरक्षित किया जाता है, आसान भाषा मे समझे तो Blockchain एक ऐसा डेटाबेस है जिसमे सभी जानकारियों के डाटा को कई सारे Blocks मे सेव करते है, और ये सभी Block एक दूसरे से जुड़े होते है।
Blockschain में एक विशेष ब्लॉक की अपनी एक स्टोरेज क्षमता होती है, जब एक ब्लॉक पूरी तरीके से भर जाता है तो इस Block को पहले से भरे हुए एक Block के साथ जोड़ दिया जाता है, ये ब्लॉक एक दूसरे के साथ जुड़कर एक Chain बनाते है, इसलिए इसे Blockchain कहा जाता है ।
Blocks क्या है ?
Blockchain में Blocks का एक एक दूसरे से जुड़ा हुआ जाल होता है और एक विशेष Block में मुख्य रूप से तीन चीजे सुरक्षित की जाती है
- पहली – जरुरी जानकारी, जैसे बिटकॉइन के मामले में Ledger of Transaction Data (लेन देन का बहीखाता)
- दूसरा – Hash जो की एक यूनिक कोड होता, (Current Hash)
- तीसरा – पिछले Block के डाटा का Hash (Previous Hash)
तो ब्लॉकचैन में प्रत्येक डाटा का एक Hash (Unique Code) होता है और पिछले Block का Hash आगे अगले Block में सेव होता है और इस तरह से Block एक दूसरे से connected रहते है।
Blockchain Database अन्य Database (जैसे MongoDB) की तुलना मे अलग है, Blockchain में एक shared Database होता है जिसमे विभिन्न प्रकार की जानकारीया को ब्लॉक के रूप में सुरक्षित किया जाता है (मुख्य रूप से लेन देन (ledger of transactions) की जानकारी, अन्य Database जानकारियो को table form मे सुरक्षित रखते है बल्कि blockchain मे information को Block form मे सेव किया जाता है।
नई जानकारी को fresh block मे store किया जाता है और Block के भर जाने पर दूसरे अन्य filled Block के साथ link कर दिया जाता है।
उदाहरण: Bitcoin Blockchain और Ethereum Blockchain
इन Blockchain को Decentralized तरीके से उपयोग किया जाता है, decentralized का मतलब है की इस पर किसी व्यक्ति विशेष या समूह का नियंत्रण नही रहेगा बल्कि इस ब्लॉकचैन को उपयोग करने वाले सभी उपयोगकर्ता का मिलकर अधिकार होगा।
एक बार कोई information इस Blockchain Database मे स्टोर हो जाती है तो वो immutable होती है, जिसका मतलब है की enter किये गए data information को अब बदला नही जा सकता है। Transactions information को permanent तरीके से सुरक्षित किया जा चुका है।
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है? | What is blockchain technology in hindi?
Blockchain technology एक ऐसी टेक्नोलॉजी है को जिसमे transaction records को digitally सेव करके distribute किया जा सकता है लेकिन enter की हुई जानकारी को ना तो edit किया जा सकता है और ना ही delete इसलिए Blockchain Technology को Distributed Ledger Technology (DLT)के रूप मे भी जाना जाता है ।
Blockchain एक peer to peer नेटवर्क है, इसका मतलब है की store किया हुआ data information केवल आपके computer (या node) मे सुरक्षित नही है बल्कि इस नेटवर्क के सभी computers (nodes) मे same information सुरक्षित है।
तो देखा जाए तो Blockchain एक सुरक्षित Database है जिसमे अगर किसी डाटा को alter या edit किया गया तो उस डाटा से जुड़ा हुआ Hash और Previous Hash को भी edit करना पड़ता है।
इस प्रकार Blockchain मे जुड़े सारे nodes पर से वो data information को edit करना पड़ेगा जो की असंभव है। इसलिए Blockchain Database मे enter किया हुआ डाटा immutable होता है, सुरक्षित होता है।
प्रूफ ऑफ वर्क:
अगर ब्लॉकचैन नेटवर्क में उपस्थित कोई व्यक्ति किसी डाटा को एडिट करना चाहता है तो सबसे पहले Proof of Work कांसेप्ट के आधार पर आपको कुछ समय देना होगा, मान लीजिये 10 मिनट का समय लगा ब्लॉकचैन में कोई डाटा एडिट करने में
लेकिन अतिरिक्त सुरक्षा के चलते नेटवर्क में उपस्थित सभी लोगो के पास उस ब्लॉकचैन की एक-एक कॉपी उपलब्ध है तो आपको अपने एडिट किये हुए ब्लॉकचैन की कॉपी को सभी लोगो के साथ शेयर करना पड़ेगा। इसके बाद नेटवर्क में उपस्थित सभी लोग एडिट किये हुए block को जांचेंगे परखेंगे।
Consensus Rule (वोटिंग का एक नियम) के अनुसार अगर आपके द्वारा एडिट किया हुआ ब्लॉकचैन सही नहीं पाया गया तो नेटवर्क में उपस्थित अधिकतर लोग उस परिवर्तन को अस्वीकार कर देंगे।
तो नया Data या Block जोड़ने के लिए आपको consensus rule के आधार पर नेटवर्क में उपस्थित अधिकतर लोगो से सत्यापन लेना होगा।
Blockchain Technology को कई सारी छोटी बड़ी मल्टीनेशनल कम्पनिया (जैसे माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न), और स्टार्टअप कंपनी उपयोग में ले रही है। Blockchain Technology का मुख्य रूप से उपयोग क्रिप्टोकोर्रेंसी के क्षेत्र में देखा गया है।
इसके अलावा मेडिकल, हेल्थ केयर, बैंकिंग क्षेत्र, फाइनेंस, रियल एस्टेट, स्टॉक ट्रेडिंग में भी अब उपयोग देखा जा सकता है।
ब्लॉकचैन डेवलपमेंट क्या होता है? | Blockchain development kya hota hai?
जिस तरीके से एक website को built किया जाता है और design किया है उसे हम Website Development कहते है और वेबसाइट को design करने वाले को Website Developer कहते है। उसी तरीके से होता है Blockchain Development, जो की वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली तकनीकी स्किल है।
Website Developer तीन प्रकार के होते है
- Front End Web Developer
- Back End Web Developer
- Full Stack Web Developer
उसी प्रकार Blockchain Developer दो प्रकार के होते है
- कोर ब्लॉकचैन डेवलपर
- ब्लॉकचैन सॉफ्टवेयर डेवलपर
Core Blockchain Developer का कार्य होता है Blockchain का Core Web Architecture को develop करना और उसे maintain करना होता है और इसके साथ नेटवर्क की security को बढ़ाना, cyber attack से बचाना। इसके साथ संपूर्ण Blockchain network को supervise करना।
जबकि Blockchain Software Developer का कार्य होता है उस existing Blockchain network पर Decentralized Application बनाता है इसलिए इन्हे Blockchain Application Developer भी कहा जाता है।
Application Developer को front end और back end को संभालना होता है, designing करना और Maintenance का काम करना होता है।
Blockchain Developer मे से 90% से ज्यादा Application Developer होते हैं
Blockchain Technology के safety फीचर्स को देखते हुए अब सभी multinational companies Blockchain Technology को adapt कर रही है तो जाहिर सी बात है की Blockchain Developer की मांग अब बड़ रही है, एक Blockchain Developer को normal Developer की तुलना मे ज्यादा Job opportunity मिलती है और Pay Scale काफी ज्यादा होता है।
निकट भविष्य मे Blockchain Developer के लिए काफी ज्यादा जॉब की संभावना बढ़ने वाली है और एक रिसर्च के मुताबिक 2030 तक software development मे 22% की वृद्धि देखने देखने को मिल सकती है।
ब्लॉकचैन डेवलपर केसे बने ? | Blockchain developer kaise bane?
ब्लॉकचैन डेवलपर बनने के लिए यूँ तो कोई विशेष डिग्री कोर्स की आवश्यकता नही है किंतु अगर आप Blockchain Development या blockchain engineering मे एक अच्छे भविष्य की तलाश मे है तो स्पेशलाइज्ड डिग्री, ब्लॉकचेन डेवलपर बनने के लिए Cryptography, Smart contract, Solidity, DApps जसी स्किल्स सीखना जरुरी है.
उसके बाद आपको वेब डेवलपमेंट सीखना होगा, जिसमे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Coding) का knowledge लेना होगा जैसे C/C++, Java Script, Python, HTML, इसके अलावा नेटवर्किंग, डेटाबेस और डाटा स्ट्रक्चर का भी अच्छे से समझना होगा, वेब डेवलपमेंट में फ्रंट एंड और बेक एंड सिखने के बाद ब्लॉकचैन डेवलपमेंट सिख सकते है.
Cryptography क्या होती है?
Blockchain Technology को सीखने के लिए आपको foundation को समझना होगा जैसे की Cryptography और इसकी terminology.
Smart Contracts क्या होते है?
Blockchain Technology को बेहतर ढंग से समझने के लिए core को समझना होगा, Blockchain का Core होता है – Smart Contracts
Smart Contracts एक तरह का Code या Program होता है जो Blockchain पर stored या hosted रहता है।
Solidity:
Ethereum Blockchain पर Smart Contracts लिखने के लिए Solidity language की जरूरत पड़ती है, SOLIDITY एक High Level Programming Language है जो काफी हद तक Javascript programming Language के समान होती है।
आपको समझना होगा की Blockchain कैसे काम करता है, Blockchain Technology के basics को detailed way मे समझना होगा, इसके अलावा Blockchain Architecture, Consensus, Hash Function, Distributed Ledger Technology (DLT) और node js ये सभी फंक्शन की समझ होना भी जरूरी है
DApps & Ethereum:
Blockchain Application Developer पहले से बना हुआ Blockchain पर Application built करता है जिसे हम DApps कहते है
ब्लॉकचैन डेवलपमेंट कोर्स कहा से सीखे ? | Blockchain development course in India?
INuron
अगर आप हिंदी में ब्लॉकचैन डेवलपमेंट, या वेब 3 का कोर्स करना चाहते है तो आप INuron से ऑनलाइन कोर्स कर सकते है और यहाँ पर आपको कोर्स बहुत ही सस्ते भी मिल जायेंगे, बाकी की जानकारी आप इनके वेबसाइट पर जाकर या फिर इन्हे फोन कर के पूछ सकते है.
आपको यहाँ पर यह कोर्स मिल जायेंगे –
- Full Stack Web Development using Python in Hindi
- Blockchain Developer Course
- Full Stack Java Developer
- Full Stack Blockchain Development
Blockchain Council
Blockchain Council पर आप को क्रिप्टो, ब्लॉक चैन, मेटावेर्स, वेब3 व् अन्य कई तरह के कौसे मिल जायेंगे यहाँ से भी आप blockchain डेवलपमेंट सिख सकते है .
Cryptography क्या होती है?
Blockchain Technology को सीखने के लिए आपको foundation को समझना होगा जैसे की Cryptography और इसकी terminology.
Smart Contracts क्या होते है?
Blockchain Technology को बेहतर ढंग से समझने के लिए core को समझना होगा, Blockchain का Core होता है – Smart Contracts
Smart Contracts एक तरह का Code या Program होता है जो Blockchain पर stored या hosted रहता है।
Solidity:
Ethereum Blockchain पर Smart Contracts लिखने के लिए Solidity language की जरूरत पड़ती है, SOLIDITY एक High Level Programming Language है जो काफी हद तक Javascript programming Language के समान होती है।
आपको समझना होगा की Blockchain कैसे काम करता है, Blockchain Technology के basics को detailed way मे समझना होगा।
इसके अलावा Blockchain Architecture, Consensus, Hash Function, Distributed Ledger Technology (DLT) और node js ये सभी फंक्शन की समझ होना भी जरूरी है
DApps & Ethereum:
Blockchain Application Developer पहले से बना हुआ Blockchain पर Application built करता है जिसे हम DApps कहते है
DApps का full form होता है Decentralized Application.
Ethereum एक पॉपुलर open source decentralized Blockchain network है जिसके उपर Smart Contracts और DApps को build किया जाता है।
अनुमानतः 5 से 6 महीने का समय लग जायेगा अगर आप बेसिक से ब्लॉकचैन डेवेलपमेंट सीख रहे है, लेकिन अगर आप Blockchain Developer बन गए तो सामान्य Web Developer की अपेक्षा अच्छा पैकेज ले सकते हो।
भारत में ब्लॉकचैन डेवलपर/ इंजीनियर की सैलरी क्या है? | Blockchain developer salary in India
Blockchain Developer के औसतन पैकेज की बात करे तो–
USA अमेरिका मे एक Blockchain Developer को लगभग $150k (₹1.2 Crore), भारत मे Blockchain Developer की सैलरी लगभग $80k (₹85 लाख) रूपये सालाना है.
तो दोस्तों आपको हमारा लेख “Blockchain Technology | Blockchain Development” कैसा लगा ?
हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और आशा करते है की ऊपर बताई गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे।
धन्यवाद
Frequently Asked Questions
ब्लॉकचेन तकनीक क्या है?
ब्लॉकचेन एक ऐसी तकनीक है जिसमे डाटा को डिजिटली रिकॉर्ड किया जाता है, आसान शब्दो मे ब्लॉकचेन एक सार्वजनिक डिजिटल बहीखाता है जिसमे डिजिटल करेंसी का लेन देन रखा जाता है।
ब्लॉकचैन मे ब्लॉक का क्या अर्थ है?
Blockchain मे ब्लॉक की एक श्रृंखला यानी चैन होती है और इन ब्लॉक मे Bitcoin जैसी Cryptocurrency के Transaction के लेन देन की जानकारी सुरक्षित होती है।
क्रिप्टो करेंसी क्या है?
क्रिप्टो करेंसी एक Decentralized Digital Currency है जैसे Bitcoin जिसे किसी भी देश की सरकार या कोई भी वित्तीय संस्थान नियंत्रित नही कर सकती है।
ब्लॉकचैन डेवलपमेंट का क्या भविष्य है ?
जिस तरह बड़ी बड़ी कंपनिया ब्लॉकचैन व् क्रिप्टो की तरफ अपना रुझान बढ़ा रही है, माना जा सकता है ब्लॉकचैन डेवलपमेंट मे काफी अवसर मिल सकते है , एक रिसर्च के मुताबिक ब्लॉकचैन डेवलपर की मांग मे 2030 तक 22 % तक की वृद्धि हो सकती है।
ब्लॉकचैन डेवलपर बनने के लिए डिग्री की आवश्यकता है?
अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री है तो यह आपके लिए काफी लाभदायक है, परन्तु ब्लॉकचैन डेवलपमेंट के लिए डिग्री का होना आवश्यक नहीं है , आप बिना किसी डिग्री के ऑनलाइन कोर्स या ऑफलाइन कोर्स कर के ब्लॉकचैन इंजिनियर बन सकते है.
Really informative, we should learn more about this .