MS Excel का इस्तेमाल छोटी दुकान से लेकर मल्टीनेशनल कंपनी तक सभी में किया जाता है, आमतौर पर एक्सेल शीट्स का उपयोग डाटा को सुरक्षित रखने में या अकाउंट के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार एक्सेल शीट को मेंटेन करने में काफी परेशानी आ जाती है। ChatGPT Excel Sheets में आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के साथ शीट को बेहद कम समय में मेंटेन कर सकता है।
आमतौर पर टीचिंग, फाइनेंस एनालिस्ट, अकाउंटेंट या एडमिन की जॉब करने वालों को एक्सेल शीट पर सबसे ज्यादा काम करना होता है। ऐसे में ChatGPT आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है, चलिए जानते हैं की एक्सेल शीट में ChatGPT का इस्तेमाल कैसे कर सकते है
ChatGPT से बनाएं Excel के लिए फॉर्मुला
MS Excel में डाटा एंट्री या डाटा की वैल्यू निकालने के लिए अलग अलग फॉर्मुला का इस्तेमाल किया जाता है। एक्सेल में इस्तेमाल किए जाने वाले फॉर्मूले के बारे में जानकारी अनुभवी और प्रोफेशनल को ही होती है। ऐसे में अनुभवहीन व्यक्ति ChatGPT की मदद से उन फॉर्मूलों के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है और फॉर्मूलों का इस्तेमाल एक्सेल शीट में कर सकते है। इसके अलावा अगर आपको फॉर्मूलों का इस्तेमाल करना नहीं आता है तो आप chatgpt से फॉर्मूलों का इस्तेमाल करने का तरीका भी जान सकते है।
ChatGPT से Excel Macros बनाएं
एक्सेल शीट में कुछ खास टास्क को करने के लिए फंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है, उन फंक्शन को Macros कहा जाता है। फंक्शन का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा लाभ यह है की आपको उस टास्क के लिए बार बार फंक्शन लिखने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपको किसी फंक्शन के बारे में जानकारी नहीं तो आप ChatGPT की मदद से उस फंक्शन का पता आसानी से लगा सकते है। फिर फंक्शन को कॉपी करके एक्सेल शीट में इस्तेमाल कर सकते है। chatgpt की मदद से आप एक्सेल शीट पर घंटों में होने वाले काम को काफी कम समय में कर सकते है।
माइक्रोसॉफ्ट जल्द लॉन्च करेगा Chatgpt से लैस Excel और word
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने बताया की कंपनी ने अपने बिजनेस सॉफ्टवेयर को AI बेस्ड टेक्नोलॉजी से लैस किया है। नडेला ने आगे बताया की AI पर आधारित नई टेक्नोलॉजी की मदद से Word, PowerPoint और Excel इत्यादि का इस्तेमाल पहले से आसान हो जाएगा।
हालाँकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है की नई टेक्नोलॉजी chatgpt होगा या कोई अन्य टूल। फिलहाल कंपनी अपनी इस नई टेक्नोलॉजी या टूल की टेस्टिंग कर रही है इसके अलावा कुछ सेलेक्टेड कस्टमर्स से फीडबैक प्राप्त कर रही है। फीडबैक मिलने के बाद कंपनी अपने इस मॉडल को बेहतर बनाने पर काम करेगी।
फिलहाल कंपनी अपने इस शानदार AI बेस्ड मॉडल को कब तक लॉन्च करेगी इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी लीक नहीं की है। और इस मॉडल को कंपनी फ्री में उपलब्ध कराएगी या पेड यह तो आने वाला समय ही बताएगा।