लूना 2 और लूना में अंतर | Luna 2 vs Luna in Hindi

TERRA LUNA IN HINDI

Terra LUNA जो किसी समय दुनिया के टॉप 10 कॉइन में से एक हुआ करता था, जिसने निवेशको को काफी अच्छा मुनाफा दिया था, वह एकदम से क्रिप्टोकरेंसी मार्किट में ध्वस्त हो गया, यह अभी तक का सबसे खतरनाक क्रिप्टो कॉइन क्रेश माना जा सकता है जिसने लाखो निवेशको को एक ही दिन में बर्बाद कर दिया.

परन्तु लूना के फाउंडर Do Kwon ने इसपर लगातार मेहनत की और खुद की टीम के साथ मिलकर हर कोशिश की इसको बचने व् निवेशको का विश्वाश वापस जितने की, जिसके बाद उन्होंने 28 मई 2022 को  टेरा लूना 2 लांच किया, और पिछले कॉइन का नाम बदलकर लूना क्लासिक रखा गया

Luna classic (LUNC) क्या है ?

Luna Classic, Luna 2.0 का पुराना वर्शन है जिसे 2018 में लांच किया गया था, यह टोकन स्टेबल कॉइन UST के अंतर्गत काम करता था व् इसका काम UST की कीमत को स्टेबल रखने का था, परन्तु 2022 में लूना के क्रेश होने से इसकी कीमत 100 प्रतिशत यानि की पूरी तरह से ख़त्म हो गयी थी , उसके बाद इसका नाम लूना क्लासिक रख दिया गया और इसके डेवलपमेंट का काम लगबघ पूरी तरह से बंद कर दिया गया, इसके बदले में इसी का नया वर्शन लूना 2 लांच किया गया.

Terra (LUNA) या Luna 2 क्या है ?

28 मई 2022 को लूना का नया ब्लॉकचैन लांच किया गया जिसका नाम टेरा लूना (Terra LUNA) रखा गया, लांच होने पर कई बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज ने इसका साथ दिया और इसे नए नए एक्सचेंज पर लिस्ट किया गया, साथ ही पिछले क्रेश में जिन निवेशको का नुकसान हुआ था उन्हें टेरा लूना के टोकन रिवॉर्ड में दिए गए थे.

Is Terra Luna a good investment in 2023 Hindi

Terra Luna में अगर आप इन्वेस्ट करने का सोच रहे है तो Terra LUNA, Luna classic (LUNC) इन दोनों में ही रिस्क तो बहुत है परन्तु बहुत से इसे इन्वेस्टर भी है जो यह मानते है के टेरा लूना 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, क्यों के टेरा लूना का लक्ष्य महत्वकाशी है और आगे चलकर यह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, अगर बात करे लूना के प्राइस प्रेडिक्शन की तो

Terra Luna Price Prediction 2023 – 2027

WalletInvestor की प्राइस प्रेडिक्शन के अनुसार  LUNA लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा साबित हो सकता है, इनका मन्ना है लूना की कीमत 2023 के अंत तक $34 तक जा सकती है और 2027 के अंत तक $160.227 तक बढ़ सकती है.

वाही दूसरी तरफ DigitalCoinPrice की प्रेडिक्शन के हिसाब से साल के अंत तक $2.95 तक जा सकती है और 2027 में ज्यादा से ज्यादा $12.45 तक जा सकती है

Terra Luna कैसे खरीदे ?

टेरा लूना खरीदने के लिए आप किसी भी ट्रेडिंग एप्प पर अपना अकाउंट बना सकते है, जहा पर टेरा लूना लिस्टेड हो, अकाउंट बनाने के बाद अपने अकाउंट को वेरीफाई करे, और लूना को खरीद सकते है, निचे कुछ क्रिप्टो अप्प्स बताये हुए है उनपर आप टेरा लूना खरीद सकते है , इसके अलावा भारत में 5 सबसे अच्छे क्रिप्टो एप्प कौनसे है वह आप यहाँ से पढ़ सकते है.

  1. Wazirx
  2. Binance
  3. ByBit

निष्कर्ष

तो आज हमने जाना कि Terra (LUNA) v Luna Classic (LUNC) क्या है,जैसे की हमने बताया लूना और लूना 2 दोनों में निवेश करना रिस्की हो सकता है तो इन्वेस्ट कर्नसे से पहले इसे अच्छे से समझे, इनके चार्ट, न्यूज़ पर नजर रखे, किसी के कहने या इधर उधर की सलाह लेके कभी भी किसी ही कॉइन में निवेश ना करे, अपनी रिसर्च जरुर करे, लूना के बारे में आप क्या सोचते है , क्या यह आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगा?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top