जब कोई भी व्यक्ति अपना सिबिल स्कोर चेक करता है और उस व्यक्ति का सिबिल स्कोर कम या खराब आता है तो व्यक्ति को लगता है कि अब उसे लोन नहीं मिल सकता है। हालाँकि यह सच नहीं है कि खराब सिबिल स्कोर वालो को लोन नहीं मिल सकता है। वर्तमान में कुछ प्राइवेट बैंक कम सिबिल स्कोर होने पर लोन उपलब्ध कराते है, अगर आपको सिबिल स्कोर कम है और आप लोन लेना चाहते है लेकिन आपको लोन लेने के तरीको के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें। आज हम अपने इस लेख में कम सिबिल स्कोर होने लोन लेने के तरीको के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
बेहद खराब या कम सिबिल स्कोर होने पर कौन सा बैंक लोन देता है?
कम सिबिल स्कोर होने पर आपको सरकारी बैंक लोन नहीं देता है लेकिन कुछ प्राइवेट बैंक ऐसे है जो खराब सिबिल स्कोर होने के बाद भी आपको कुछ विशेष परिस्थियों के साथ लोन दे सकते है। सिबिल स्कोर कम होने पर आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, बजाज फिनसर्व, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और इंडसइंड बैंक इत्यादि आपको कम धनराशि का लोन दे सकते है लेकिन लगभग सभी बेंको का इंटरस्ट रेट 10 % से ऊपर होता है।
कम सिबिल स्कोर होने के बाद लोन कैसे ले सकते है | loan for low cibil score
सिबिल स्कोर कम होने पर भी आपको लोन मिल सकता है, यह बात सुनकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा की भला सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन कैसे मिल सकता है। चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बता रहे है जिनके माध्यम से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है, और क्रेडिट या सिबिल स्कोर बढाने के तरीके है जिनसे आप सिबिल स्कोर बढ़ा सकते है जिनसे आपको लोन मिलने में आसानी हो सकती है.
ऐप्स के माध्यम से लोन प्राप्त करना
वर्तमान में आपको प्ले स्टोर में काफी सारी एप्लिकेशन देखने को मिलती है जो आपको लोन की सुविधा प्रदान करती है। अधिकतर ऐप्स आपको काफी कम डाक्यूमेंट्स में लोन उपलब्ध कराती है। हालाँकि ऐसी सभी ऐप्स पर आप बड़ी मात्रा में लोन प्राप्त नहीं कर सकते है, लेकिन अगर आपको कम रकम का लोन चाहिए तो यह ऐप्स आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है।
लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें की आज के समय में फ्रॉड बाजी बहुत ज्यादा हो गई है, इसीलिए किसी भी एप्लिकेशन पर अप्लाई करने से पहले उस ऐप्स के बारे में अच्छी तरह से जाँच पड़ताल कर लें। हमेशा ऐसी ऐप्स का चयन करें जो आरबीआई से रजिस्टर्ड हो या जिस कम्पनी के बारे में आपको जानकारी हो।
गोल्ड लोन ले सकते है
अगर आपके पास गोल्ड है तो आपको बहुत आसानी से गोल्ड लोन मिल सकता है। गोल्ड लोन लेने का एक लाभ यह भी है कि गोल्ड लोन पर इंटरस्ट कम होता है। गोल्ड लोन लेने के लिए आपको जितने गोल्ड पर लोन लेना है, उतने गोल्ड को लेकर बैंक के पास जाएँ। बैंक कर्मचारी आपके गोल्ड की कीमत निकालकर आपको लोन में मिलने वाली राशि के बारे में जानकारी देते है।
इन्वेस्टमेंट पर लोन
अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट जैसे इंश्योरेंस, बॉन्ड या फिक्स डिपाजिट या म्यूचुअल फंड इत्यादि है तो भी आपको लोन आसानी से मिल सकता है। आपके द्वारा इंवेस्ट की गई धनराशि के आधार पर लोन की अमाउंट का निर्णय लिया जाता है।
NBFC की मदद से लोन
कम सिबिल स्कोर वालो के लिए एनबीएफसी (Non Banking Financial Company) भी लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है, लेकिन अगर NBFC से लोन ले रहे है तो लोन लेने से पहले इंटरस्ट रेट के बारे में जरूर पता करें क्योंकि इस तरह के लोन में इंटरेस्ट रेट अधिक होता है।
भारत में NBFC कौनसी है ?
भारत में बहुत सी कम्पनी NBFC है जैसे की बजाज फिन्सेर्वे , पंजाब हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, व् महिंद्रा फाइनेंस.
सरकारी लोन प्राप्त कर सकते है
केंद्र और राज्य सरकार देश के युवाओ और महिलाओ के लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत लोन की सुविधा प्रदान करती है। इसीलिए आपको सरकारी लोन के बारे में भी पता करते रहना चाहिए, अगर आप किसी सरकारी लोन की कैटेगरी में आते हैं तो आप आसानी से सरकारी लोन ले सकते है। सरकारी लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस लोन में इंटरस्ट रेट काफी कम होता है।
महिला लोन ले सकते है
वर्तमान में महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए कई प्रकार के लोन दिए जा रहे है। ऐसी स्थिति में आप अपने परिवार की किसी महिला अर्थात माँ, बहन, भाभी या पत्नी इत्यादि के नाम पर लोन ले सकते है। लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें महिला लोन लेने से पहले लोन से सम्बंधित निर्देश जरूर पढ़ लें।
ज्वाइन लोन
अगर आपको लोन मिलने में परेशानी आ रही है तो आप ज्वाइन लोन भी ले सकते है। जॉइंट लोन आपको आसानी से मिल सकता है। ज्वाइन लोन का अर्थ है दो व्यक्ति मिलकर लोन ले रहे है, ज्वाइन लोन लेने के लिए आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति का होना जरुरी है जो आपके साथ लोन लेने को तैयार हो।
इनकम पर लोन
काफी सारे बैंक आपकी इनकम को देखते हुए भी लोन दे देते है। जब आप बैंक में लोन लेने जाते है तो बैंक कर्मचारी आपसे आपकी इनकम पूछते है, फिर आपकी इनकम के आधार पर लोन की राशि का निर्णय लिया जाता है। अगर आपकी इनकम अच्छी है तो आपको बढ़ी धन राशि का लोन भी मिल सकता है।
जमीन पर लोन
अगर आपके नाम पर गाँव या शहर में भूमि है तो आपको उस भूमि पर आसानी से अगेंस्ट द प्रॉपर्टी लोन मिल सकता है। लोन लेने के लिए आपको भूमि के कागजात लेकर बैंक जाना होगा, फिर बैंक कर्मचारी आपकी भूमि की कीमत के आधार पर लोन प्रदान करते है। इस प्रकार के लोन में ब्याज दर काफी कम होती है।
परिवार या अन्य व्यक्ति के नाम पर लोन
अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी प्रकार के लोन को लेने में असमर्थ है तो आप अपने परिवार के किसी सदस्य या सम्बंधी या दोस्त के नाम पर लोन ले सकते है। इस प्रकार का लोन लेने के लिए उस व्यक्ति के सारे डाक्यूमेंट्स लगाए जाते है जिस व्यक्ति के नाम पर लोन लिया जा रहा है। लोन की किस्त भी उस व्यक्ति के नाम पर ही आती है बस उन किस्तों को भरना आपको है।
सिबिल स्कोर कम या खराब होने पर लोन मिल सकता है या नहीं?
काफी सारे व्यक्तियों के मन में यह सवाल रहता है कि खराब सिबिल स्कोर होने पर लोन मिल सकता है या नहीं? हालाँकि अगर आपका सिबिल स्कोर कम या खराब है तो आपको लोन मिलने की संभावना बेहद कम है। सीधे तौर पर आपको लोन कोई भी प्राइवेट या सरकारी बैंक नहीं देगा लेकिन आप ऊपर बताए गए तरीको से लोन प्राप्त कर सकते है या अगर आपकी इनकम बढ़ती है तब आपको कुछ बैंक अधिक इंटरस्ट रेट पर लोन दे सकते है।
नोट – अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते है लेकिन आपको यह नहीं पता है कि सिबिल स्कोर कैसे चेक किया जाता है तो हमारे पिछले लेख सिबिल स्कोर कैसे चेक करें? को जरूर पढ़ें। इस लेख में हमने सिबिल स्कोर चेक करने के तरीके के बारे में जानकारी दी है।
निष्कर्ष –
ऊपर आपने कम सिबिल स्कोर होने पर लोन कैसे लें? के बारे में जानकारी प्राप्त की, अंत में हम आपको सलाह देंगे की अगर आप किसी भी प्रकार का लोन ले रहे है तो लोन से सम्बंधित जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें और समझें। कुछ मामलो में देखा गया है कि व्यक्ति लोन में पूर्ण जानकारी किए बिना ही लोन ले लेते है, जिसकी वजह से बाद में उन्हें पछताना पढ़ जाता है। अगर आपको हमारे लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इस पेज को अधिक से अधिक शेयर करके ऐसे इंसानो के पास तक पहुँचाने में मदद करें, जो कम सिबिल स्कोर होने पर लोन लेना चाहते है या जिन्हे खराब सिबिल स्कोर होने पर लोन कैसे लिया जाता है? के बारे में जानकारी नहीं है।