Crypto Tax rules india | क्रिप्टो करेन्सी पर देना होगा 30% टैक्स

defi in india

नमस्कार पाठकों,

मित्रों, भारत की वर्तमान सरकार ने 1 फरवरी 2022 को भारत का एक पूरे वित्त वर्ष का Budget पेश किया है। इस Budget में बहुत सारी बातें ऐसी है जो कि हमारे जान के लायक हैं। लेकिन उन सब से हटकर के इस Bill में Cryptocurrency को हरी झंडी दे दी गई है। भारत में इस बात को लेकर के बहुत ज्यादा मतभेद था कि क्या नरेंद्र मोदी सरकार Cryptocurrency को Ban करेगी या Regulate करेगी।

लेकिन अंत में यह देखने को मिला कि Cryptocurrency पर एक भारी Tax लगा करके इसे लोगों के लिए Open कर दिया गया है। इस Crypto Tax के द्वारा अब भारत में लोग खुलेआम Cryptocurrency में Invest कर सकेंगे और एक अच्छा फायदा बनाने की कोशिश कर सकेंगे।

लेकिन इसी Budget में Cryptocurrency को लेकर के कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं जिसे लेकर के बहुत से लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसी लिए आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि अब वे कौन सी बातें हैं तथा कौन से तथ्य हैं जिनके ऊपर नाराजगी जाहिर करी जा सकती है।

और Indian Budget 2022 में Cryptocurrency को लेकर के कौन से पैमाने तय किए गए हैं, उन सब के बारे में हम आज के इस लेख में जानेंगे। और हम आपको बताएंगे कि Indian Budget 2022 में Cryptocurrency से संबंधित क्या नियम लिखे गए हैं, और किन नियमों का पालन जनता को करना होगा। और सरकार ने किस प्रकार जनता के बीच में Cryptocurrency को represent किया है, इसके बारे में आज की लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं-

Indian Budget 2022 में Cryptocurrency से संबंधित क्या प्रावधान है?

भारत के वर्तमान सरकार Cryptocurrency को लेकर के ज्यादा उन्मुख नहीं है। इसी के कारण Crypto Currency को लेकर के भारतीय सरकार ने इतना ज्यादा खुलापन भी नहीं देखा गया है। लेकिन सरकार ने रूढ़िवादी सोच रख कर के Cryptocurrency को पूर्ण रूप से बेन भी नहीं किया है। भारत सरकार ने 2022 के Budget में Cryptocurrency को हरी झंडी दिखाते हुए इसके ऊपर 30% का Crypto tax impose कर दिया है। और यह Tax किसी भी Virtual Asset या फिर Crypto के ऊपर लगाया जाएगा।

crypto tax bill 2022
Image Credits: Pexels.com

Crypto Tax से संबंधित खबर

जहां पूरे भारत में यह सोच बनी हुई थी कि वर्तमान केंद्र सरकार जब अपना वित्तीय वर्ष का Budget पेश करेंगी तब उस Budget के दौरान Cryptocurrency को पूर्ण रूप से हटा दिया जाएगा, या फिर उसके बारे में बात नहीं करी जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। और इसके विपरीत भारत सरकार ने Cryptocurrency को संकुचित भाव से हरी झंडी दिखाई है। और इसके Trading या फिर Investment के ऊपर या फिर इसके किसी भी प्रकार के Transaction पर 30% Flat का Tax लगाया गया है।

Crypto Tax के सम्बन्ध में यह बातें भी टूल पकड़ रही है कि क्रिप्टोकरंसी में इतना बड़ा टैक्स स्लैब बनाने के कारण, क्रिप्टो में इन्वेस्ट और ट्रैड करने वाले लोगो की संख्या में कमी आ सकती है। लेकिन मोटे तौर पर यह पॉजिटिव स्टेप इस लिए कहा जा सकता है क्योंकि इसमें एक अच्छा विज़न रखकर के इस क्रिप्टो को बेन नहीं किया गया है, क्योंकि जो नियम इस समय बनाये गए है उन्हें लेकर के बाद में संशोधन किये जा सकते है।

क्रिप्टो करंसी को लेकर के सीधे तौर पर हर ट्रैड और इन्वेस्टमेंट की इनकम पर 30 प्रतिशत का सीधा टैक्स और हर ट्रांजेक्शन के ऊपर 1 प्रतिशत का TDS लगाया गया है। और यह TDS + 30% का tax उस recipient को भी देना होगा, जिसे किसी भी एंटिटी के द्वार digital asset की प्राप्ति होगी।

भारत के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने अपने अभिभाषण में पार्लियामेंट के फ्लोर के पटल के ऊपर यह बात रखी की किसी भी प्रकार के Digital Asset या फिर Cryptocurrency के Transfer या फिर इनकम के ऊपर 30% Tax देना होगा। इसी के साथ में यदि किसी को Crypto Currency के Trading या Investment पर नुकसान भी होता है तो भी उस व्यक्ति को 30% का Tax देना होगा।

इसी के साथ में यदि कोई अपनी Digital ऐसे या फिर Cryptocurrency को यह Crypto Coin को किसी और व्यक्ति को Transfer करता है या Gift कर देता है तो वह भी Tax के दायरे के अंदर आएगा।

Indian Cryptocurrency Exchange के ऊपर इसका असर

जब 1 फरवरी 2022 को भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने यह बात कही कि भारत में किसी भी प्रकार के Digital Asset की Transaction पर या फिर इसकी Trading और Investment पर 30% का Flat Tax लगाया जाएगा, तो इसे विभिन्न प्रकार के Cryptocurrency से संबंधित एक्सपर्ट से वेलकम किया है।

Cryptocurrency Industry ने भी इसे Welcome किया है। और उन्होंने यह बताया है कि जो 30% का Tax लगाया गया है बहुत ही अच्छा है, और इसका यह प्रभाव भी देखने को मिला है कि, बड़े-बड़े Bitcoin और Ethereum, के ऊपर इस न्यूज़ का कोई भी नेगेटिव इंपैक्ट नहीं पड़ा है। जैसे कि- Bitcoin, Ethereum, Coin, WazirX Coin, Solana Native Cryptocurrency Coin, इन सभी को इनसे संबंधित Indian Exchanges के ऊपर कोई भी नेगेटिव इंपैक्ट नहीं पड़ा है।

निर्मला ताई ने यह भी कहा कि Digital Virtual asset का स्वभाव जिस प्रकार का है तथा जिस प्रकार से इस Cryptocurrency का मेग्नीट्यूड और फ्रीक्वेंसी इसके Transaction को लीड कर रहा है उस हिसाब से इसे एक Tax के दायरे में लाना अनिवार्य हो गया था

crypto tax in india
Image Credits: Pexels.com

Cryptocurrency पर Tax किस प्रकार का है?

भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने Digital के ऊपर Tax को इंपोज करते हुए कहा कि यदि Virtual Digital Asset का किसी भी प्रकार से कोई इनकम होती है या फिर इसकी कोई Transfer करी जाती है तो वह पूर्ण रुप से 30% तक की Tax के दायरे में लाया जाएगा और इसके को लेकर के इसमें किसी भी रियायत नहीं दी जाएगी।

यदि Virtual Digital Asset के Transfer के दौरान or Cryptocurrency के Trading और Investment के दौरान किसी भी प्रकार का Loss भी होता है तो वह Tax से बचने का Excuse नहीं माना जाएगा।

Cryptocurrency पर TDS का क्या Point है?

भारत सरकार ने अपनी 2022 के वित्त वर्ष का Budget पेश करते हुए यह कहा कि यदि Cryptocurrency के माध्यम से किसी भी प्रकार का पेमेंट किया जाता है, या फिर किसी भी Virtual Digital Asset के माध्यम से कोई Payment किया जाता है या Transaction किया जाता है तो उसके ऊपर 1% का TDS भी लगाया जाएगा। और वह TDS किस प्रकार लगाया जाएगा यह अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन इसे भी लगभग 6 महीनों के भीतर निर्धारित कर लिया जाएगा।

Cryptocurrency को Gift करने पर crypto Tax किसे देना होगा?

भारत सरकार ने जिस प्रकार के प्रावधान अपने 2022 के Budget में डाले हैं उसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को Virtual Digital असेट्स का Transaction कर रहा है तो जो भी व्यक्ति इस Cryptocurrency को या Digital Asset को Recipt कर रहा है या स्वीकार कर रहा है जो recipient है उसे इस Cryptocurrency के Transaction का Tax देना होगा।

28%GST on Cryptocurrency

Cryptocurrency को केंद्र सरकार ने  अपने बजट 2022 में हरी झंडी को दे दी है, लेकिन फिर भी सरकार यह मानती है कि  क्रि Cryptocurrency प्टोकरेंसी के द्वारा trade करना एक लॉटरी या फिर हॉर्स रेसिंग जैसा जुआ है।  और इसीलिए सरकार इस पर जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा टैक्स लगाना चाहती है।   30% डायरेक्ट टैक्स  के बाद में 1% TDS  तथा अब सरकार इसके ऊपर 28% की GST भी लगाने की बात कर रही है, जिसकी  पुष्टि अभी तक नहीं करी गई है।

चूंकि भारत में  Cryptocurrency को ना तो रूपया माना गया है, और ना ही इसे किसी भी प्रकार की Financial Security के रूप में देखा जा रहा है, इसीलिए सरकार स्तर अधिक से अधिक टैक्स लगाने की कोशिश कर रही है। और अगर आने वाले भविष्य में इसे Financial Security का औधा नहीं मिलता है, तो इस पर GST लगना भी निश्चित है, जिसके बारे में अगली GST Meeting में निर्णय लिया जाएगा।

देसी Cryptocurrency के संबंध में खबर

भारत के फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने अपने अभिभाषण में यह भी कहा है कि RBI सन 2023 तक अपनी Blockchain Based और RBI-Backed Digital Currency को इंट्रोड्यूस करेगा। इस Cryptocurrency का नाम अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है।

Crypto tax के Regulation को लेकर के एक्सपर्ट्स की राय

मेल्विन थॉमस जो कि Sahicoin के फाउंडर भी है, उन्होंने यह कहा है कि भारत सरकार ने अपने Budget में जिस प्रकार से Digital मैसेज को Regulate करने का पॉजिटिव स्टेप लिया है। यह काबिले तारीफ है क्योंकि इस स्टेप के बाद में बहुत सारे ऐसे मिसकनसेप्शन दूर हो जाएंगे, जो कि Cryptocurrency के बेन को ले करके या फिर उसके regulations को लेकर के चलाए जा रहे थे।

तथा यह भी निर्धारित किया है कि हर Cryptocurrency के ट्रेड के ऊपर एक परसेंट का TDS लगाया जाएगा। कि वह किस प्रकार से लगाया जाएगा कि पूर्ण रूप से ज्ञात होता है। और Cryptocurrency के Transaction को लेकर के बात का पता नहीं लगाया जा सकता है कि Cryptocurrency को कौन ट्रेड कर रहा है, या फिर कौन रिसीव कर रहा है, क्योंकि Cryptocurrency का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पूर्ण रूप से अज्ञात होते हैं। अब इसके ऊपर गवर्नमेंट को अपने विजन को क्लियर करके और अधिक चतुराई से इस मामले को संभालना होगा।

लेकिन Cryptocurrency को लेकर के जिस प्रकार का स्टेप इस Budget में लिया गया है वह बहुत ही पॉजिटिव है।

क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए आप इन भारतीय एक्सचेंज पर शुरुआत कर सकते है-  BinanceWazirXVauld

निष्कर्ष

तो आज के लेख में हमने जाना कि भारत सरकार ने अपने Budget 2022 में Cryptocurrency को ले करके अपने Budget में क्या प्रावधान रखे हैं। 30% तक के Crypto Tax को लेकर के क्या खबर है, तथा Crypto Tax क्या है, Cryptocurrency पर किस प्रकार से Tax लगाया जाएगा, Cryptocurrency पर किस प्रकार से TDS लगाया जाएगा, और Cryptocurrency को किस प्रकार से रेगुलेट किया जाएगा।

इसी के साथ में हमने आपको यह भी बताया है कि Cryptocurrency को Gift करने पर crypto Tax किसे देना होगा। हम आशा करते हैं कि आपको Cryptocurrency Tax यानी कि Crypto Tax को लेकर के सारी जानकारी मिल चुकी होगी।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top