सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी को सबसे ज्यादा सिरदर्द वाली नौकरी माना जाता है क्योंकि कोडिंग करना आसान नहीं है। अगर कोडिंग में थोड़ी सी प्रॉब्लम आ जाएं तो इंजीनियर का दिमाग उस परेशानी को ढूंढने में खराब हो जाता है।
हाल ही में Cognition कंपनी ने कोडिंग करने से लेकर कोडिंग में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए एक शानदार Devin AI टूल का निर्माण किया है।
Devin AI क्या है ?
Devin AI एक ऐसा एआई बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग टूल है जिसकी मदद से आप वेबसाइट डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट के साथ साथ डीबगिंग इत्यादि कामों को आसानी से कर सकते है। यह टूल मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके नई नई चीजों को सीखने के साथ सुधार भी लाता है।
Devin AI का निर्माण किसने किया है ?
Devin AI का निर्माण यूनाइटेड स्टेट्स की एक एप्लाइड एआई लैब Cognition ने किया है है। Cognition कंपनी में गूगल, न्यूरो और स्केल एआई जैसी कम्पनियो में काम कर चुके प्रोफेशनल काम करते है, कंपनी कई सारी टॉप कंपनियों के लिए काम करती है। कंपनी AI सेक्टर में रिसर्च और डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है। कंपनी ने Devin AI का निर्माण करके सॉफ्टवेयर की दुनिया में एक नई क्रांति की शुरुआत की है।
Devin AI Software Engineer क्या करता है?
चलिए अब हम आपको Devin AI की क्षमताओं के बारे में बताते है
- Devin AI टूल आपके प्रोजेक्ट या जरुरत के अनुसार वेबसाइट, सॉफ्टवेयर, मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप एप्लिकेशन को डिजाइन करने के साथ कोडिंग करके तैयार कर देता है।
- डेविन एआई अलग अलग प्रोग्रामिंग भाषाओं, फ्रेमवर्क और टूल्स का इस्तेमाल करने के साथ साथ नई नई टेक्निक का इस्तेमाल करता है।
- कोडिंग की टेस्टिंग करने के साथ साथ बग को ढूंढने के साथ साथ सही भी कर देता है। इस टूल की मदद से आप लॉजिकल एरर, रनटाइम एरर और मेमोरी लिक इत्यादि बग को आसानी से सही कर सकते है।
- कोडिंग में आने वाली परेशानियों को काफी कम समय में आसानी से सॉल्व कर सकता है।
Devin AI कैसे काम करता है
Devin AI एक सॉफ्टवेयर एन्ग्नीर की तरह ही प्रोजेक्ट को पूर्ण करता है। यह टूल सबसे पहले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करता है, जानकारी प्राप्त करने के बाद यह टूल प्रोजेक्ट बनाने की योजना बनाता है। उसके बाद कोडिंग करके प्रोजेक्ट को बनाता है, कोडिंग पूर्ण होने के बाद टेस्टिंग और डिबग का काम करता है। सबसे लास्ट में बग को ढूंढ कर सही करता है, उसके बाद प्रोजेक्ट को कंप्लीट करके दे देता है।
Devin AI टूल्स का भविष्य
फिलहाल Devin AI टूल शुरूआती दौर में है, आने वाले समय में इस टूल में कई तरह की अपडेशन देखने को मिलने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है भविष्य में यह टूल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काफी अहम् रोल निभाता हुआ दिखाई दे सकता है। फिलहाल तो कंपनी का कहना है की इस टूल से सॉफ्टवेयर क्षेत्र की नौकरियों पर किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न नहीं करेगा। इसके अलावा अगर आप कोडिंग सीखना चाहते है तो यह ऐ आई टूल आपको कोडिंग सिखने में मदद कर सकता है .