भारत में लाइव हुआ Call of Duty Warzone Mobile Game, जानें डाउनलोड करने का तरीका 2024

Call of Duty Warzone Mobile Game on mobile screen

भारतीय गेम लवर्स के लिए Activision ने 22 मार्च 2024 को अपना शानदार गेम फर्स्ट पर्सन शूटिंग गेम या Call of Duty Warzone Mobile को शुरू कर दिया है। अब आप इस गेम को अपने मोबाइल में आसानी से खेल सकते है, कंपनी ने अपने इस गेम को Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया है। गेम में आपको अलग-अलग मोड़ और नए-नए हथियार का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। चलिए आज हम आपको इस रोमांचक गेम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते है

Call of Duty Warzone Mobile को इंस्टॉल करने के लिए कितना स्पेस चाहिए

Call of Duty: Warzone Mobile Game
भारत में लाइव हुआ Call of Duty Warzone Mobile Game, जानें डाउनलोड करने का तरीका 2024 5

अगर आप इस गेम का आनंद उठाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस गेम को डाउनलोड करना होगा। अगर आप इस गेम को एंड्राइड फ़ोन में डाउन लोड करना चाहते है तो आपके फ़ोन में कम से कम 8GB का स्पेस होना ज़रूरी है। दूसरी तरफ़ iOS प्लेटफॉर्म के लिए कम से कम 10GB का स्पेस होना चाहिए। इससे कम स्पेस होने पर आप इस गेम को इंस्टाल नहीं कर पाएंगे।

Call of Duty Warzone Mobile का पहला ऑपरेशन किया लॉन्च

कंपनी ने अपने इस गेम में प्लेयर्स के लिए अलग-अलग प्रकार के मैप्स के साथ गेम मोड दिए है, इसके आलावा गेम में आपको 120 लोगों की बैटल रोयाल में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। गेम डेवलपर्स ने फिलहाल इस गेम का पहला इवेंट ऑपरेशन डे जीरो लॉन्च किया है, इस इवेंट में मिलने वाली चुनौतियों को पूरा करने वाले प्लेयर्स को अलग-अलग तरह के रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे। Call of Duty: Warzone Mobile गेम में प्लेयर्स को क्रॉस-प्रोग्रेशन सपोर्ट की सुविधा मिलेगी, इस फीचर्स की मदद से गेम में मौजूद सभी प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले इन गेम रिवॉर्ड्स को अपने अकाउंट में ऐड कर सकते है।

कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में शानदार मैप

Call of Duty: Warzone Mobile Game on mobile screen
भारत में लाइव हुआ Call of Duty Warzone Mobile Game, जानें डाउनलोड करने का तरीका 2024 6

कंपनी ने वारजोन मोबाइल गेम में लार्ज वर्दान्स्क मैप दिया है, इस मैप में प्लेयर्स को एक-एक क्लासिक बैटल रॉयल देखने को मिलेगी। इस क्लासिक बैटल रॉयल में आप अन्य प्लेयर्स के खिलाफ लड़ाई करेंगे, अगर आपको आक्रामक खेलना पसंद है तो आपको इस खेल में बहुत ज़्यादा मज़ा आएगा। कंपनी ने मैप को मोबाइल के अनुसार ऑप्टिमाइज किया है, आपको मोबाइल में कंप्यूटर वाला मज़ा मिलेगा।

बेस्ट क्रिप्टो गेम्स

फिलहाल मुख्य रूप से इस गेम बैटल रॉयल और मोबाइल रॉयल मोड देखने को मिलता है। रॉयल बैटल में आपको 120 खिलाड़ियो के साथ और रॉयल मोड़ में 78 खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। कंपनी ने प्लेयर्स की रोमांचकता को बढ़ाने के लिए रीबर्थ आइलैंड में चार-चार खिलाड़ियों की नौ टीमों को ऐड करने की सुविधा दी है, इस फीचर्स से प्लेयर्स को मोड़ खेलने का मज़ा दोगुना हो जाएगा। इसके अलावा गेम में आपको शिपमेंट, शूट हाउस और स्क्रैपयार्ड इत्यादि फेमस मल्टीप्लेयर मैप भी देखने को मिलेंगे।

गेम लॉन्च होने से पहले एक्सपर्ट को पूर्ण उम्मीद थी की कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में मोबाइल एक्सक्लूसिव इवेंट दिए जाएंगे। हालाँकि पहला इवेंट शुरू हो चूका है जितने वाले प्लेयर्स को कई प्रकार के अवार्ड जितने का मौका भी मिलेगा। अगर आप भी इन अवार्ड्स को जितना चाहते है तो गेम को डाउनलोड करके इस गेम का मज़ा लें और अवार्ड्स को जितने की कोशिश करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top