Ai tool for presentation: इस ऐआई से कुछ मिनटों में बनाएँ प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन 2024

artificial intelligence humanoid robot and a computer desktop on a table with fututiristic wallpaper with text overlay ai tool for presentation

कॉलेज से लेकर बिजनेस तक सभी जगह पर प्रेजेंटेशन की ज़रूरत पड़ती है, प्रेजेंटेशन को बेहतरीन और आकर्षित बनाने में बहुत ज़्यादा समय लगता है। आमतौर पर प्रेजेंटेशन बनाने के काम को काफी डिफिकल्ट या तकलीफ देने वाले काम के रूप में जाना जाता है क्योंकि प्रेजेंटेशन को बेहतर बनाने के लिए आपको टेक्स्ट से लेकर इमेज और डिजाइन का ख़ास ख़्याल रखना होता है।

सभी चीजों को बेहतरीन तरीके से बनाने में काफी समय लगता था। दूसरी तरफ़ प्रेजेंटेशन बनाने वाले Ai tool for presentation का इस्तेमाल करके आप कुछ मिनटों में प्रोफेशनल स्लाइड बना सकते हैं।अधिकतर प्रेजेंटेशन बनाने वालो के पास लिमिटेड डिजाइन, लिमिटेड कैरेक्टर और फॉण्ट लिमिटेड होते है। लेकिन एआई टूल की मदद से आपको वहीँ पुराने बोरिंग डिजाइन की जगह लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिलते है। 

Slides AI टूल क्या है ? 

Slides AI टूल को आप ऑनलाइन प्रेजेंटेशन बनाने वाला टूल कह सकते है। कंपनी ने इस टूल में लगभग सभी तरह के बिजनेस या टॉपिक्स की प्रेजेंटेशन बनाने के लिए इमेजेज, GIF फाइल, वीडियो के साथ साथ अनलिमिटेड टेम्पलेट्स और फोंट्स दिए है। इसमें आपको काफी सारे महत्वपूर्ण फीचर्स जैसे टेम्पलेट्स के अनुसार इमेज का साइज मैनेज करना, प्रेसेंटेशन के लिए आकर्षक और प्रोफेशनल टेम्पलेट का इस्तेमाल करना और पेजेज को रिअरेंज करना इत्यादि। इस टूल का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते है लेकिन अगर आप कुछ एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पेड वर्जन का इस्तेमाल भी कर सकते है।  

Slides Ai tool for presentation कैसे काम करता है

screenshot of Ai tool for presentation, slides ai

प्रेजेंटेशन बनाने के लिए आपको डिजाइन से लेकर फोटो तक सभी चीजों को ख़ुद सेलेक्ट करना होता है लेकिन इस टूल में आपको केवल टेक्स्ट सब्मिट करना है। टेक्स्ट भरने के बाद आपकी प्रेजेंटेशन बननी शुरू हो जाती है। सबसे पहले आपके सामने डिजाइनिंग सेलेक्ट करने का ऑप्शन आता है उसके बाद आपके सामने बेहद कम समय प्रेजेंटेशन बनकर तैयार हो जाती है। एआई टूल के द्वारा निर्मित प्रेजेंटेशन में आप अपनी पसंद के अनुसार ब्रांड का लोगो, इमेज, कलर और फॉण्ट का इस्तेमाल कर सकते है। किसी भी स्लाइड में किसी भी प्रकार का चेंज करना भी बेहद आसान है।

Slides AI Tool के फायदे

प्रेजेंटेशन या स्लाइड बनाने के लिए AI टूल का इस्तेमाल करने के बहुत सारे लाभ होते है, चलिए अब हम आपको इस टूल के कुछ फायदों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

  • इस टूल की मदद से प्रेजेंटेशन बनाने में बेहद कम समय लगता है।
  • प्रेजेंटेशन में इमेज और डिजाइन सेलेक्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
  • इस AI टूल को आप-आप आसानी से अपनी वर्कप्लेस ऐप्स में इंटीग्रेट करके प्रेजेंटेशन बना सकते है।
  • आपको अपनी प्रेजेंटेशन में स्लाइड्स को मैनेज करने की ज़रूरत नहीं है टूल ऑटोमेटिकली स्लाइड्स को व्यवस्थित कर देता है।
  • प्रेजेंटेशन को प्रोफेशनक लुक देने के लिए टूल्स में बहुत सारे टेम्प्लेट मौजूद होते हैं।
  • टूल्स में अनलिमिटेड इमेज और वीडियो भी मिलती है, जिसकी वज़ह से स्लाइड प्रोफेशनल और आकर्षित बनती है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने बताया Ai tool for presentation -Slides AI के बारे में जिसका इस्तेमाल कर के आप बेहतरीन प्रेजेंटेशन बना सकते है, इसी तरह अगर आप AI से इमेज बनाना सीखना चाहते है तो Leonardo AI से फ्री में इमेज बना सकते है, इसी तरह के AI से जुड़े पोस्ट के लिए हमे फॉलो करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top