वर्तमान में लगभग सभी देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर लगातार रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर जोर दे रहे है। अभी हाल ही में चीन के एक साइंटिस्ट ने एक AI बेबी बनाकर दुनिया भर को चौंका दिया है, अब एक एयरलाइंस ने अपने केबिन क्रू स्टाफ में Artificial intelligence AI Airhostess को शामिल करने का निर्णय लिया है। अब आप सोच रहे होंगे की भला एक रोबोट कैसे एयरहोस्टेस का काम कर सकता है तो चलिए अब हम आपको इस एयरहोस्टेस के बारे में बताते है।
कतर की सरकारी एयरलाइन की रिसर्च एंड डेवलेपमेंट टीम ने दुनिया की पहली एआई बेस्ड एयर होस्टेस को बना कर दुनियाभर में मिसाल कायम की है। AI एयरहोस्टेस बनाने वाला पहला देश कातर बन गया है, Qatar Airways ने अपनी AI बेस्ड एयर होस्टेस का डेमो Web Summit में दिया था। इस एयरहोस्टेस के निर्माण के बाद कतर एयरवेज में जॉब करने वाली सभी ऐस होस्टेस के मन में उनकी नौकरी जाने की चिंता सत्ता रही है। हालाँकि कंपनी का कहना है कि इस डिजिटल ह्यूमन की वजह से किसी की नौकरी नहीं जाएंगी। कंपनी ने यह रोबोट सिर्फ एक्स्ट्रा फीचर के रूप में शामिल किया है।
AI Air Hostess की खासियत
कंपनी ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एयर होस्टेस का नाम सना रखा है, इस डिजिटल ह्यूमन में कंपनी ने बहुत सारे फीचर्स दिए है। इसके आलावा कंपनी लगातार इसमें उपदेशन करने पर फोकस कर रही है। एआई समा में रियल टाइम जवाब देने का शानदार फीचर के साथ-साथ डेस्टिनेशन की जानकारी और सपोर्ट टिप्स इत्यादि जबरदस्त फीचर देखने को मिलने वाले है। समा का एक्सेस और कंट्रोल कतर एयरवेज के ऑफिशियल ऐप के माध्यम से होगा।
समा का निर्माण करने वाली कंपनी
दुनिया की पहली AI एयर होस्टेस का निर्माण कतर एयरवेज और यूनिक कंपनी ने मिलकर किया है। इस एयरहोस्टेस को डेवलपमेंट करने का मुख्य उद्देश्य एयरलाइन के पेसेंजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस और सर्विस उपलब्ध कराना है। दोनों कंपनी अपने इस रोबोट में नए नए फीचर लाने के लिए लगातार रिसर्च कर रही है।
कंपनी दे रही है खास ट्रेनिंग
कतर एयरलाइंस अपनी इस नई AI Air Hostess की पर्फोर्मांस को बेहतर बनाने के लिए विषेश ट्रेनिंग दे रही है। पैसेंजर के साथ किस तरह से बात करनी है, पैसेंजर का वेलकम कैसे करना है और पैसेंजर से बात करने का तरीका इत्यादि चीजों की ट्रेनिंग दी जा रही है। हालाँकि यह एयर होस्टेस कब से एयरलाइन में दिखाई देने वाली है इसकी पुष्टि अभी एयरलाइन ने नहीं की है। कंपनी का दावा है AI Air Hostess Sama की मदद से कंपनी और पैसेंजर दोनों को नई अनुभव देखने को मिलने वाला है।
इस खबर के आने के बाद कतर एयरलाइंस से सफर करने वाले सभी पैसेंजर्स में इस एयर होस्टेस को देखने की उत्सुकता काफी तेजी से बढ़ी है। उम्मीद जताई जा रही है कि कतर एयरलाइन के इस कदम से उनके बिजनेस में काफी तेजी देखने को मिल सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की एयर होस्टेस समा के साथ पैसेंजर्स का अनुभव किए रहता है।