Crypto Airdrop क्या होता है ? | What Is Crypto Airdrop In Hindi? 2022

crypto airdrop

What is a crypto airdrop?

crypto airdrop

Crypto Airdrop मे किसी नए Crypto token या कॉइन का किसी भी नई App या एक्सचेंज पर लिस्ट होने पर Crypto airdrop किया जाता है, इसमें आपको कुछ कॉइन फ्री में दिए जाने का वादा किया जाता है, जो के कुछ टास्क कम्पलीट करने पर आपके वॉलेट में ट्रांसफर किये जाते है,
जैसे के उसी कंपनी का सोशल मीडिया फॉलो करना, हैशटैग के साथ रीट्वीट या पोस्ट शेयर करना, वेबसाइट पर अकाउंट बनाना आदि चीज़े, जिन्हे कम्पलीट करने के बाद एक निर्धारित समय पर कंपनी आपके वॉलेट में फ्री टोकन ट्रांसफर करती है।
हालाँकि कभी कभी बिना कोई टास्क किये भी आपको Airdrop में फ्री टोकन मिल जाते है जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताएँगे।

Crypto Airdrop करने के पीछे क्या कारण होते है ?

crypto airdrop reason

Crypto Airdrop करने का सब से मुख्य कारण होता है किसी भी नए Blockchain Startup को प्रमोट करना और ज्यादा से ज्यादा users तक उसको पहुंचाना, जैसा की हमने बताया फ्री टोकन पाने के लिए कुछ टास्क कम्पलीट करनी पड़ती है तो उसी प्रोसेस में एयरड्रॉप में भाग लेने वाले यूजर जब कंपनी के पोस्ट, सोशल मीडिया व अन्य चीज़ो को दूसरे यूजर तक शेयर करते है तो कॉइन के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने में मदद मिल जाती है, जिस से उस टोकन की ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ती है और सफल होने के और उसकी मूल्य बढ़ने किस संभावना बढ़ जाती है।

Blockchain क्या होता है?

Crypto Airdrop कैसे काम करते है और क्या इनमे हिस्सा लेना सुरक्षित है ?

crypto airdrop in hindi

Cryptocurrency Airdrop में हिस्सा लेने से पहले सावधानी बरतनी बहुत आवश्यक है, एयरड्रॉप में आप के साथ धोका भी हो सकता है , तो इनमे हिस्सा लेने से पहले अच्छे से रिसर्च जरूर करे,
किसी भी क्रिप्टो एयरड्रॉप में किसी भी प्रकार का कोई एडवांस पेमेंट ना करे,
कई बार एयरड्रॉप में फ्री टोकन आने पर आपको उनका टैक्स भी भरना पड़ सकता है,
Crypto airdrop के नाम पर टोकन का पंप और डंप भी किया जा सकता है, जिसमे क्रिएटर प्राइस बढ़ने पर उसमे से कुछ हिस्सा बेच देते है और उसका प्राइस क्रैश कर देते है।

बिना किसी टास्क किये मिले वाला Crypto Airdrop का उदहारण

क्रिप्टो दुनिआ में कुछ ऐसे भी Crypto Airdropहुए जिन्होंने Users को अचंभित कर दिया ।
OpenDao के एयरड्रॉप में OpenSea में ट्रांसक्शन करने वाले 120000 से भी ज्यादा यूज़र्स को अपने सभी NFT बिना किसी टास्क को किये रिवॉर्ड में दिए थे, जिसके कारण OpenDao के twitter पर 60000 से ज्यादा follower बढ़ चुके थे।

Crypto Airdrop में कैसे हिस्सा ले और फ्री टोकन पाए?

take part in crypto airdrop

Crypto Airdrop मुख्य रूप से कॉइन को प्रमोट करने के लिए बनाया जाता है, इनमे भाग लेने के लिए अलग अलग Requirement होती है, कुछ तरीके है जिसने आप इनमे भाग ले सकते है जैसे की-
आप क्रिप्टो एयरड्रॉप की वेबसाइट सर्च कर सकते है,
उनके सोशल मीडिया चेक कर सकते है
क्रिप्टो से जुड़े फोरम या न्यूज़ से पता कर सकते है,
Crypto Airdrop में भाग लेने के लिए आप के पास वॉलेट एड्रेस होना जरुरी है, बिना वॉलेट एड्रेस के आप ना तो कोई टोकन ले सकते है ना ही किसी को भेज सकते है, क्रिप्टोकरेंसी के लिए बहुत से वॉलेट है जिनमे से मेटमास्क सबसे पॉपुलर वॉलेट है

crypto airdrop explained

निष्कर्ष

Crypto Airdrop में भाग लेने से पहले अपनी तरफ से पूरी रिसर्च करे, टोकन के वेबसाइट, सोशल मीडिया, न्यूज़, व फोरम पर उसे बारे में जरूर पढ़े,
उम्मीद करते है आप को एयरड्रॉप के बारे में सभी जानकारी मिल चुकी होगी ।

Cryptocurrency मे इन्वेस्ट करने के लिए आप इन भारतीय एक्सचेंज से शुरआत कर सकते है

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.

1 thought on “Crypto Airdrop क्या होता है ? | What Is Crypto Airdrop In Hindi? 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top