जानिए दुनिया के पहले AI बच्चे के बारे में, इंसानी बच्चे की तरह है हरकतें 

A photograph of a cute white albino humanoid child facing the camera with a smile. The child appears curious and engaged. In the background is a blurred setting. Overlay text on the image reads "World's first AI kid" in Hindi

वर्तमान में दुनियाभर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल बहुत तेजी से देखने मिल रहा है। AI की मदद से टेक्नोलॉजी के सेक्टर में एक अलग क्रांति देखने को मिल रही है, आप कंटेंट क्रिएट करने से लेकर वीडियो बनाने तक का काम AI के द्वारा आसानी से कर सकते है। हाल ही में चीन के एक साइंटिस्ट ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसे सुनकर और देख कर दुनिया हैरान हो गई है। दरसल चीनी साइंटिस्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेबी बनाया है, “World’s first AI kid” ( BIGAI ) इंस्टिट्यूट के साइंटिस्ट ने अपने इस आविष्कार अर्थात एआई बेबी का नाम Tong-Tong रखा है। चीनी भाषा में टोंग-टोंग का अर्थ है छोटा बच्चा। 

जो भी इस बच्चे को पहली बार देखता है वह चौंक जाता है क्योंकि यह एआई बच्चा आम इंसानो के बच्चे की तरह ही हरकत करने के साथ-साथ आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी तुरंत दे देता है। 

ऑटोनोमस लर्निंग पर करता है काम

An illustration of a childlike humanoid figure named Tong Tong, representing the world's first AI kid

बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ जनरल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के काम करने वाले एक साइंटिस्ट ने टोंग-टोंग नामक AI बेबी का निर्माण किया है। साइंटिस्ट ने अपने इस आविष्कार में ऑटोनोमस लर्निंग प्रोसेस का इस्तेमाल किया-किया है, इस प्रोसेस यह बच्चा आम बच्चो की तरह अपने आस पास हो रही एक्टिविटी और माहौल से चीजों को बहुत तेजी से सीखता और अपनाता है। इस बेबी में इमोशनल बिहेव के लिए इमोशनल इंटेलिजेंस फीचर का इस्तेमाल किया है, इस फीचर की मदद से बच्चा हँसता है, रोता है, गुस्सा करता है और उदास भी होता है। 

बच्चे को बोलने के लिए फिलहाल साइंटिस्ट ने बच्चे को लगभग 700 शब्द सिखाएँ है। अगर आप इस बच्चे को देखेंगे को तो यह बिलकुल चार साल के बच्चे की तरह प्रतीत होगा। इस बच्चे की हरकतें बिलकुल आम इंसानी बच्चे की तरह है। साइंटिस्ट का दावा है कि जैसे-जैसे ऑटोनोमस लर्निंग के जरिए नए-नए शब्दों को यह बच्चा सीखेगा वैसे-वैसे इसकी परफॉरमेंस और बेहतर नजर आएगी। हालाँकि भविष्य में यह बच्चा कितना कुछ सीखता है इस बारे कहना जल्दबाजी होगा। 

Ai से इमेज कैसे बनाये ?

इंसानों की तरह कॉमन सेंस

इस बच्चे की एक खासियत यह भी है कि इसमें इंसानो की तरह कॉमन सेंस का फीचर देखने को मिलता है। साइंटिस्ट ने अपने AI बेबी Tong-Tong में इंसानों की तरह कॉमन सेंस को एक वीडियो के जरिए दिखाई है। वीडियो में दिखाया है कि यह बच्चा परस्थियों के अनुसार रिएक्ट करता है। इसके अलावा यह बच्चा आसानी से लोगों की पहचान कर सकता है। 

AI बच्चे के निर्माण के बाद दुनियाभर में इस बच्चे के बारे में जानने की उत्सुकता काफी तेजी से बढ़ी है। उम्मीद जताई जा रही की आने वाले समय में इस बच्चे कई सारे महत्त्वपूर्ण बदलाव और फीचर्स देखने को मिलने वाले है। सूत्रों की माने तो अभी यह बच्चा केवल डिजिटल दुनिया के लिए तैयार किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top