Decentralized Finance क्या होता है ? | What is defi in Hindi? 2023

Decentralised finance

नमस्कार पाठकों,

मित्रों आज का समय सभी प्रकार के Financial Product या Service के ऊपर विभिन्न प्रकार के Bank या फिर संस्थाओं का एकाधिकार है। जिसके कारण किसी भी देश की या फिर कई देशों की पूरी आर्थिक संपत्ति पर किसी एक institution का कब्जा होता है। वह कोई सरकारी बैंक भी हो सकता है या फिर अंतरराष्ट्रीय बैंक भी हो सकता है। और वे सभी अपनी सेवाओं का लाभ हम सब तक पहुचाने के लिए कुछ मूल्य हमसे चार्ज करते है।

लेकिन इसी का तोड़ निकालने के लिए आज के समय Decentralization अपने चरम पर है। इसी के लिए Decentralized Finance यानि कि DeFi की चर्चा Financial market में तूल पकड़ रही है। इसका मतलब यह है कि अब Financial Service या फिर Financial Product के ऊपर किसी भी एक संस्था का एकाधिकार नहीं होगा। यह सुनने में जितना अच्छा लगता है, हो सकता है कि यह implementation  में उतना ही खतरनाक भी हों।

इसीलिए आज के लिए इतने हम आपको बताएंगे कि Decentralize Finance क्या होता है। यह किस प्रकार काम करता है। और Decentralized Finance का भविष्य भारत में क्या है।

तो चलिए शुरू करते हैं-

Note- किसी भी क्रिप्टो व् स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे, हम इस ब्लॉग के माध्यम से किसी भी तरह की फाइनेंसियल एडवाइस नहीं देते है|

decentralized finance defi technology in hindi
Decentralized Finance क्या होता है ? | What is defi in Hindi? 2023 4

(DeFi) Decentralized Finance meaning in Hindi?

Decentralized Finance (DeFi) Financial Technology की एक उभरती हुई शाखा है, यह कहे तो पूरा का पूरा वृक्ष है, जो कि distributed खातों के द्वारा Control किए जाते हैं। इसका कोई भी एक सेंट्रल Control नहीं होता है।

इसका Control विभिन्न प्रकार के लोगों में या इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों के मध्य बंटा हुआ होता है। यह एक तरीके से Cryptocurrency की तरह ही है।Decentralized Finance (DeFi) जिसका मतलब यह होता है कि यह विभिन्न प्रकार के बैंकों या संस्थानों के द्वारा पैसों के ऊपर Control को छीन कर के सभी लोगों के हाथों में बांट देते हैं।

वह सभी लोग जो Decentralize Finance Technology का इस्तेमाल करते हैं वे सभी अपने पैसों के मालिक खुद होते हैं। कोई भी institution  या पर Bank उस पैसों को Control नहीं कर सकता। इसका मतलब यह होता है कि Financial Product  या फिर Financial Service के लिए एक व्यक्ति स्वयं अपने पैसों का मालिक होता है।

Distributed Financial Service या फिर Decentralize Finance (DeFi) के कुछ फायदे भी होते हैं जैसे कि |

Advantages of decentralized finance (DeFi)

जब भी हम किसी Bank या फिर ऐसे institution जो कि बहुत ज्यादा पैसों का Control अपने पास में रखते हैं, उनके द्वारा हम Financial Service का इस्तेमाल करते हैं, तब वह हमसे अपनी Finance Service के लिए कुछ पैसे चार्ज करते हैं।

लेकिन Decentralize Finance (DeFi) में ऐसा नहीं होता है इसमें आप से किसी भी प्रकार के amount का charge नहीं लिया जाता, क्योंकि इसका कोई भी Control center नहीं है। या फिर कहें तो इस के करोड़ों Control center है। आप अपने पैसों को एक Secure Digital Wallet  में रखते हैं। लेकिन आप अपने पैसों को किसी Bank में नहीं रख सकते हैं।

वह कोई भी व्यक्ति जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है वह इस Decentralize Finance का इस्तेमाल कर सकता है। और उसे किसी से भी किसी  प्रकार के approval की आवश्यकता नहीं होती। यदि आप चाहें तो अपने funds को सेकेंड्स में या फिर मिनट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Decentralized Finance के कुछ फीचर्स भी होते हैं जैसे कि

  • Decentralized Finance जिसे DeFi भी कहा जाता है वह एक ऐसी उभरती हुई Technology है जो कि online transactions में किसी भी थर्ड पार्टी को पूरी तरह से रिमूव कर देती है।
  • Decentralized Finance के लिए stable coin, software और hardware इस तरह से काम करते हैं, कि यह इस Financial system के डेवलपमेंट में अपनी पूरी भूमिका निभाते हैं।
  • Decentralize Finance जिसे DeFi भी कहा जाता है यह अभी भी Development के अंदर है और अभी भी इस पर डिबेट जारी है।
Decentralized finance- man working on laptop in a office room
Decentralized Finance क्या होता है ? | What is defi in Hindi? 2023 5

DeFi कैसे काम करती है , How DeFi Works?

Decentralized Finance (DeFi), Blockchain Technology के ऊपर काम करती है। यह वही Technology है जिसके ऊपर Cryptocurrency काम करती है। Blockchain एक प्रकार के ब्लॉक, जिसे खाता कहा जाता है उसके ऊपर निर्भर होता है। Decentralized Technology का इस्तेमाल करने के लिए उपयोग में लिए जाने वाले Applications को DApp कहा जाता है और DApp की मदद से आप अपने Transactions और Blockchain को handle कर सकते हैं।

यह Blockchain, Transactions के record रखती है और  इस Blockchain को दूसरे यूजर verify  करते हैं जब verify करने वाले लोग इस Transactions को verify कर देते हैं तब यह Blockchain बंद हो जाती है और encrypted हो जाती है और इसके साथ ही दूसरा block add हो जाता है जो कि information’s प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से खाली होता है।

यह ब्लॉक आपस में एक चेन के रूप में बंधे हुए होते हैं और इसीलिए जी को Blockchain Technology कहा जाता है।

Decentralized Finance के Product कौन से होते हैं? Defi examples

Peer-to-peer Financial (P2P) Transactions, Decentralized Finance Product  का सबसे बड़ा Product होता है।

Peer-to-peer Financial Transactions उस समय पूरे होते हैं जब दो यूजर अपने आपस में  किसी Transactions को complete करते हैं जो कि किसी Cryptocurrency के माध्यम से होते हैं और इसका कारण किसी सेवाओं या फिर Product का आदान-प्रदान हो सकता है।

defi in india
Decentralized Finance क्या होता है ? | What is defi in Hindi? 2023 6

Decentralize Finance (DeFi) का भारत में क्या भविष्य है?

Decentralize Finance (DeFi) का भारत में आज के समय काफी  चमराया हुआ भविष्य है।  लेकिन इसके भविष्य को लेकर के काफी सारी टिप्पणियां करी जा रही है। जिसके अंतर्गत बड़े बड़े बिजनेसमैन इस Decentralize Finance का इस्तेमाल करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

लेकिन फिर भी Decentralize Finance आज के समय में development की ओर अग्रसर है। यह पूर्ण रूप से डेवलप नहीं की गई है।   यह अभी भी डिवेलप करी जा रही है। इसीलिए यह अभी भी unregulated है और इसीलिए इसका पूरी तरह से आकार नहीं दिया गया है। इसीलिए हो सकता है कि यदि इसका इस्तेमाल किया जाए तो  इसमें हैकिंग या फिर स्कैम के बहुत ज्यादा आसार उभर कर सामने आए।

इसी के साथ में भारत के वित्त मंत्रालय की तरफ से Decentralize Finance को हरी झंडी नहीं दी गई है। क्योंकि यह अभी  भी   डेवलपमेंट के अंतिम चरण में है। और जब तक यह Decentralize Finance अपने असली रूप में नहीं आ जाता तब तक भारत में इसके future को लेकर के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Decentralized finance coins / Defi tokens

इस लिस्ट में बताये गए सभी Alt Coin एजुकेशन के लिए बताये गए है इनमे से किसी भी कॉइन में निवेश करने से पहले अपनी रीसर्च जरूर करे।

DeFi token list 2023

  • Aave- AAVE
  • Synthetix- SNX
  • YEarn -YFI
  • Uniswap -UNI
  • Sushiswap -SUSHI
  • Compound -COMP
  • Kyber Network -KNC
  • Maker -MKR
  • UMA
  • Balancer -BAL
  • Ox Protocol – ZRX
  • Curve -CRV
  • Alpha Finance -ALPHA
  • Index cooperative -INDEX
  • Ren Protocol -REN
  • Nexus Mutual -NXM
  • Loopering -LRC
  • Numerai -NMR
  • bZx-BZRX
  • PieDAO- DOUGH
  • mStable- MTA
  • Token Flavors

निष्कर्ष

तो आज के लेख में हमने जाना कि Defi crypto meaning, Decentralize Finance kaise kaam karta hai और Decentralize Finance ka future kya hai। decentralized finance companies / coins आज के लेख में  हमने Decentralize Finance के बारे में सारी जानकारी हासिल करली है,हम आशा करते है कि आप इस जानकारी से संतुष्ट होंगे।

क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए आप इन भारतीय एक्सचेंज पर शुरुआत कर सकते है-  BinanceWazirXVauld

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top