क्रिप्टो Staking क्या होता है ? | What is Crypto Staking?
क्रिप्टो करेंसी में पैसिव इनकम कमाने के लिए crypto staking एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है , अपने खरीदे हुए क्रिप्टो को आप stake पर लगा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है, हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जो आज के समय Cryptocurrency के द्वारा ट्रेडिंग करने से डरते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो Crypto Currency के द्वारा ट्रेडिंग कर के बहुत सारे पैसे कमाते हैं।
इसी के बीच में Crypto Currency के लिए एक नया शब्द सामने है जिसे Staking कहा गया। लेकिन stake का या staking का मतलब होता क्या है, यह कैसे काम करता है ये सब सवाल आप के दिमाग में आया होगा
आज के लेख में हम आपको बताएंगे की Crypto Staking क्या होता है। Staking को Staking क्यों कहा जाता है। यह किस प्रकार काम करता है। और इसके क्या फायदे और नुकसान है। तथा वह कौन से प्लेटफार्म है जिनकी सहायता से आप Staking बहुत ही अच्छी तरीके से कर सकते हैं।
Note- किसी भी क्रिप्टो व् स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे, हम इस ब्लॉग के माध्यम से किसी भी तरह की फाइनेंसियल एडवाइस नहीं देते है|
Crypto Staking Meaning in Hindi
Crypto Staking एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसके अंतर्गत यदि आप अपने द्वारा खरीदे गए क्रिप्टो करेंसी को लॉक कर देते हैं या फिर Hold करके रखते हैं तो जिस अकाउंट में आप अपने Cryptocurrency को होल्ड करके रखे है उस अकाउंट पर आपको कुछ रिवॉर्ड मिलते हैं जो कि आपको केवल अपने क्रिप्टोकरेंसी को होल्ड करके रखने पर मिलते हैं।
यदि हम इसे दूसरी भाषा में कहें तो इसका मतलब यह होता है कि यदि आप अपने Crypto Currency को लॉक कर देते हैं तो आपके कॉइन Blockchain System के कुछ प्रोसेस में काम करता है, और ब्लोच्क्चैन को और बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है तो उसके बदले में आप को कुछ रिवॉर्ड दिए जाते है
यदि आप इसे एक साधारण भाषा में समझना चाहे तो आप इस प्रकार समझ सकते हैं कि यह एक उस सेविंग Bank account की तरह है जिसमें यदि आप अपने पैसे रखते हैं तो वह आपको ब्याज के तौर पर कुछ रकम देता है। बैंक के लिए वह रकम होती है, तथा Staking के अंदर वह reward होता है।
यदि आप Cryptocurrency Staking करते हैं तो आपको इसके बहुत सारे फायदे भी मिलते हैं जो आपको किसी अन्य Staking में नहीं मिलते हैं।
Staking के अंदर आपको एक निश्चित समय सीमा तक अपने क्रिप्टो कॉइन को होल्ड या फिर लॉक कर के रखना होता है और जब तक आप अपने क्रिप्टो करेंसी को लॉक लगाते हैं तब तक Blockchain आपकी क्रिप्टो करेंसी का फायदा उठाती है और समय सीमा पूरी होने के पश्चात आपको आपका reward दे दिया जाता है सामान्य तौर पर Cryptocurrency Staking में हर घंटे में reward दिया जाता है।
Crypto Staking को Staking क्यों कहा जाता है?
Crypto Staking को Staking कहने के पीछे कारण यह है कि आपके Crypto Currency को Staking के प्रोसेस के दौरान एक stake की तरह रखा जाता है। जिसमें First In First Out (FIFO) फर्स्ट इन फर्स्ट आउट वाला सिस्टम होता है। Staking के लिए किसी भी व्यक्ति को Staking Pool का इस्तेमाल करना होता है जिसे Stake Pool भी कहा जाता है।
इस पूल में आपके तथा कई और लोगों के भी क्रिप्टो कॉइन को रखा जाता है जिसमें सबसे पहले उस व्यक्ति का Cryptocurrency stake में रखा जाता है जो पहले Staking की प्रोसेस में अपने Cryptocurrencies को Lock करता है इस प्रकार इसका एक बंडल जमा हो जाता है तथा उस बंडल को stake कहा जाता है और इस प्रोसेस को Staking कहा जाता है।
Crypto Staking कैसे काम करता है ?
Staking आज के समय एक ऐसा तरीका बन गया है जो कि blockchain की सहायता से transaction को इंप्लीमेंट करता है।
Crypto Staking को हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए सबसे पहले एक व्यक्ति को Staking protocol का पालन करते हुए अपने कोई को Cryptocurrency protocol के अंतर्गत lock करना होता है, और एक व्यक्ति जितना ज्यादा coin lock करता है, उतने ज्यादा उसके वैलिडेटर बनने के चांस होते हैं। जितने ज्यादा coin को add किया जाता है उतना ही ज्यादा चांस आपके वैलिडेटर चुन लिए जाने का होता है।
अब इस Blockchain के अंतर्गत जितने भी ब्लॉक ऐड होते रहेंगे नई Cryptocurrencies mine होती रहेगी। तथा वह सारी Currency Staking में वैलिडेटर के पास रिकॉर्ड के रूप में बांट दी जाएगी।
सामान्य तौर पर यह देखा गया है कि जब भी एक व्यक्ति किसी पार्टीकूलर Crypto Currency में Staking करता है, तो उसे रिवॉर्ड भी उसी Cryptocurrency के अंतर्गत मिलता है। आज के समय बिटकॉइन (btc), एथेरियम (Eth), सोलाना (Sol), । कोई यह सारे Crypto Currencies में आप Staking कर सकते हैं।
यदि आप एक Crypto Currency को stake करना चाहता है तो सबसे पहले आपके पास में Cryptocurrency का होना आवश्यक है, जो कि प्रूफ ऑफ़ स्टैक मॉडल यूज किया हुआ होना चाहिए। तथा इसके बाद में आप stake के लिए एक अमाउंट निश्चित कर सकते हैं और यह कार्य आप Cryptocurrency एक्सचेंज के द्वारा आसानी से कर सकते हैं।
Crypto Stake करने का मतलब यह नहीं होता कि आपने कोई किसी को राय दे या वह कॉइन भी आपके पास में रहेंगे। आप अभी भी Cryptocurrency के कोईन के मालिक रहेंगे। बस आप अपने Crypto Currency को काम पर लगा देते हैं।
लेकिन जब भी आप उससे अनस्टैक करना चाहे तो आसानी से कर सकते हैं यदि आप अनस्टैक करने के बाद में उन्हें ट्रेंड करना चाहे तो वह भी आप आसानी से कर सकते हैं टेकिंग का प्रोसेस थोड़ा लंबा होता है और बिल्कुल चुटकी बजाते ही नहीं हो जाता है इसमें थोड़ा समय लगता है तथा कुछ Cryptocurrency जैसी होती है जिनमें यदि आप Staking करते हैं तो आपको अपने कॉइंस को कुछ मिनिमम अमाउंट ऑफ टाइम के लिए लॉक करके रखना होता है यानी कि स्टेट में रखना होता है।
री Cryptocurrencies के साथ में staking का ऑप्शन काम में नहीं दिया जाता है। केवल उन्ही Crypto Currencies का Staking किया जा सकता है जो Proof-Of-Stake Model इस्तेमाल करते हैं।
Proof-Of-Stake Model क्या होता है?
Proof-Of-Stake Model एक ऐसा सर्वसम्मति वाला मेकैनिज्म होता है जिसमें यदि Blockchain के अंदर किसी Crypto Currency किया जाए तो दूसरे और पर स्थित कंप्यूटर की इस बात से एग्री करें, कि ट्रांजैक्शन एक वैलिड तौर पर कंप्लीट किया जा चुका है।
Crypto Staking के फायदे व् नुकसान क्या हो सकते है ?
Staking के फायदे | Staking के नुकसान |
इसका सबसे पहला फायदा तो यह है कि यदि आप अपने तो Currency की होल्डिंग पर इंटरेस्ट कमाना चाहते हैं तो उसे stake करना बहुत ही सुरक्षित और आसान रास्ता है। | जैसा कि हम जानते हैं कि Crypto Currency के प्राइस बहुत ज्यादा वोलेटाइल होती है और बहुत ही जल्दी नीचे गिर सकती है। इसलिए यदि आपने अपने Crypto Currency को stake कर के रखा हुआ है और इतनी देर में एक बहुत बड़ी प्राइस नीचे गिर जाती है तो आपका फायदा होने की जगह नुकसान हो जाएगा। |
जिस प्रकार से क्रिप्टो माइनिंग के लिए एक अलग से ब्लूप्रिंट की आवश्यकता होती है उस प्रकार Crypto की Staking के लिए किसी भी ब्लूप्रिंट की आवश्यकता नहीं होती। | Crypto Staking का अपने आप में है मतलब होता है, कि आप अपने Cryptocurrency को कुछ समय के लिए लॉक कर रहे हैं और जब तक आपके Cryptocurrency लोग रहते हैं तब तक आप अपने Cryptocurrency का कुछ नहीं कर सकते ना उन्हें बेच सकते हैं ना उन्हें ट्रेड कर सकते हैं। |
Crypto Staking करके आप Blockchain को secure और ज्यादा efficient बनाने में मदद करते हैं। | कुछ क्रिप्टो करेंसी को अनस्टैक करने के लिए बहुत लंबे समय तक का इंतजार करना पड़ सकता है। |
Crypto माइनिंग की तुलना में Crypto Staking कई गुना ज्यादा एनवायरमेंट केफ्रेंडली है। | |
मात्र क्रिप्टो Staking की वजह से आप कई बार सालाना तौर पर 10% से 20% तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। |
क्रिप्टो Staking के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म
Crypto Staking के लिए आज के समय एथेरियम सबसे अच्छा platform है। जिसे आप Staking के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। Stacking के लिए एथेरियम Crypto Currency सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म होता है, इसके बाद में Binance , Cardano, polka-dot, तथा Solana यह सारी प्लेटफार्म भी बहुत अच्छे है।
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको बताया कि यह staking क्या होती है, staking के सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौनसे होते है, staking किसे कहते है, staking कैसे करते है, staking कैसे लाभदायक है तथा, staking कैसे हानिकारक हो सकती है। आज की लेख में हमने staking से सम्बंधित सारी जानकारी हासिल करी। हम आशा करते है कि आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा।
धन्यवाद
FAQ: Crypto staking
-
क्रिप्टो staking क्या होता है ?
अगर हम सरल भाषा में बात करे तो क्रिप्टो स्टेकिंग का मतलब होता है आप के द्वारा खरीदे हुए टोकन या कॉइन को ब्लॉकचैन पर लॉक कर के उससे मुनाफा कमाना, जब आप किसी भी कोइन को स्टेक पर लॉक करते है तब वह ब्लॉकचैन में होने वाले प्रोसेस में ब्लॉकचैन की मदद करता है जिसके बदले में ब्लॉकचैन से आपको रिवार्ड प्राप्त होते है।
-
क्रिप्टो स्टैकिंग से पैसे केसे कमाए जा सकते है?
क्रिप्टो को स्टेक कर के आप लॉक किए हुए क्रिप्टो पर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है , अगर मार्केट नीचे की ओर चल रहा है और आप में महंगे भाव में कोइन खरीदा था तो इस नुकासन की भरपाई करने में स्टेकिंग आपकी बहुत मदद कर सकता है।
-
कौन कौन से कॉइन stake किये जा सकते है ?
क्रिप्टो मार्केट में रोजाना कई कॉइन लॉन्च होते है, उनमें से कुछ ही कॉइन को स्टेक किया जा सकता है, किसी भी कॉइन को खरीदने से पहले उसका व्हाइट पेपर जरूर पढ़े और जिस एक्सचेंज पर आप क्रिप्टो खरीद रहे है वहा आप चेक कर सकते है के आप के खरीदे हुए कॉइन को स्टेक किया जा सकता है या नही
-
क्रिप्टो staking से कितना मुनाफा कम जा सकता है ?
क्रिप्टो स्टेक कर के आप 10 से 20 प्रतिशत तक का सालाना मुनाफा कमा सकते है, हर एक कोइन का अलग अलग रिवार्ड परसेंट होता है
-
क्रिप्टो staking के लिए सबसे अच्छे प्लेटफार्म कौनसे है ?
अगर आप किसी एक्सचेंज के द्वारा staking करना चाहते है तो आप Binance, CoinBase, kraken, Vauld और ByBit जैसे एक्सचेंज पर कर सकते है।
Nic information brthr bhut bdiya likha h apne
Brthr Coinswitch kb se stake krne lg gya explain plzzz
Sir humne coinswitch mention nahi kiya hai staking ke liye, binance, vauld and etherium hi mention kiya hua hai.