भारतीय शेयर बाजार में भारत के साथ साथ दुसरे देशो के लोग भी नज़र टिकाये हुए है, व् भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ वर्षो में बहुत ही बेहतरीन तरीके से बढ़ता नज़र आ रहा है ।
इन सब के साथ साथ माना जा रहा है आने वाले कुछ वर्षो में भारत के कृषि प्रधान शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, व् अच्छे प्रॉफिट मिलने की उम्मीद है।
आइये जानते है भारत के कृषि उद्योग के शेयर कौनसे है, जिनमे निवेश कर के अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है?
UPL लिमिटेड कृषि व् फसलो से जुड़े रसायन, बीज व् पोषक आहार बनाने का कार्य करती है , पिछले कुछ वर्षो से कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, UPL का बिज़नस भारत के साथ साथ अन्य कई देशो में भी है.
PI इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत के टॉप 5 कृषि रसायन निर्माता व् निर्यातक में शामिल है, यह कंपनी भारत के साथ साथ विदेशो में भी अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है.
हैदराबाद में स्तिथ कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड जैविक खाद प्रदार्थ, उर्वरक व् पोषक तत्व की निर्माता है, कंपनी अपने बेहतार्तीं प्रोडक्ट्स के कारन लगातार आगे बढ़ रही है और लॉन्ग टर्म में यहाँ अच्छा मुनाफा दे सकती है.
BCL लिमिटेड का मुख्या कार्य कृषि से जुड़े प्रोडक्ट बनाना है, जैसे की कीटनाशक, कृषि रसायन व् कई तरह के बीज इसमें शामिल है. BCL और भी कई प्रकार के कृषि प्रोडक्ट का उत्पादन करती है.
बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कारपोरेशन लिमिटेड चाय, कॉफ़ी , दन्त उत्पाद व् अन्य कई प्रोडक्ट का निर्माण करती है, भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करती है , BBTCL कंपनी में आने वाले समय में उछाल देखा जा सकता है.