How to transfer crypto from WazirX to Binance | WazirX से Binance में क्रिप्टो कैसे ट्रांसफर करे? 2022

Transfer crypto from wazirx to binance

नमस्कार दोस्तो, इस लेख में हम देखेगे वजीरX से बिनांस में क्रिप्टो त्रंफेर केसे करते है (How to transfer crypto from wazirX to Binance in Hindi) भारत मे क्रिप्टो निवेशको की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और सभी नए से नए टोकन खरीदना चाहते है, परंतु कुछ कारणों से मार्किट में नए आये हुए टोकन पर हम इन्वेस्ट नही कर पाते,दूसरी सबसे बड़ी समस्या यह है के वजीर X से जब हम अपने पैसे निकलना चाहते है तो बहुत बार Withdrawal पर भी रोक लगा दी जाती है.

इसी समस्या को दूर करने के लिए लोग Binance की तरफ आकर्षित हो रहे है। जैसा के हम जानते है Binance दुनिया का सबसे बड़ा crypto एक्सचेंज है, इसी के साथ इसमे ट्रेडिंग करने के अलावा भी बहुत से ऐसी सुविधाये है जिनमे हिस्सा लेकर आप पैसा कमा सकते है, जैसे के स्टैकिंग, फार्मिंग, पूल, NFT इत्यादी।

transfer crypto from wazirx to biance , binance logo

Transfer cryptocurrency from wazirx to Binance

Binance और WazirX एक दूसरे से इंटीग्रेटेड है , यानि के ये दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए है , जिसके कारन इनमे क्रिप्टोकरेन्सी को एक प्लेटफार्म से दूसरे में ट्रांसफर करने पर कोई भी शुल्क नहीं लगता थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से अब यह बंद हो चूका है और आपको अपने क्रिप्टो ट्रान्सफर करने के लिए फीस देनी पड़ती है .

लगभग लोग ट्रेडिंग मोबाइल पर करते है तो हम आपको मोबाइल एप्प से ट्रान्सफर करने का तरीका बताएंगे।

  • WazirX Binance पर क्रिप्टो ट्रान्सफर करने के लिए सबसे पहले बिनांस पर अकाउंट बनाये और उसमे वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करे 
  • उसके बाद आप को अपने वाज़िर X में जाये 
  • आप ने जितनी भी क्रिप्टो करेंसी वजीर X में होल्ड कर रखी है उन्हें सबसे पहले किसी एक कॉइन या टोकन में कन्वर्ट करे, 

क्यों के जब आप बिनांस पर ट्रान्सफर करते है तब आपको ट्रान्सफर फीस देनी पड़ती है उसको बचने के लिए आप किसी ऐसे क्रिप्टो में कन्वर्ट कर ले जिनकी ट्रान्सफर फीस बहुत कम हो.

अभी के समय में स्टेलर कॉइन की ट्रान्सफर फीस सबसे कम है, बाकी आप अपने रिसर्च कर सकते है, जिस करेंसी की ट्रान्सफर फीस आपको कम लगती है उसी में अपने सभी कॉइन कन्वर्ट कर ले,

कन्वर्ट करने का तरीका – सबसे पहले सभी कॉइन सेल कर दे, उसके बाद उस अमाउंट से स्टेलर कॉइन खरीद ले.

  • वजीरX में फंड्स पर जाये 
  • इसके बाद स्टेलर कॉइन सेलेक्ट करे
  • उसके बाद Withdraw पर क्लिक करे 
  • Withdraw पर क्लिक करने के बाद अप से एड्रेस, मेमो माँगा जायेगा उसके लिए आपको बिनांस एप्प में जाना है 
  • बिनांस में रजिस्टर करने के बाद उसे ओपन करेनेग तो आपको स्क्रीन पर निचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे 
  • उसमे से आप वॉलेट पर जायेंगे 
  • वॉलेट में जाने के बाद स्पॉट पर क्लिक करेंगे,
  • स्पॉट में जाने के बाद Deposite सेलेक्ट करेंगे
  • इसमें आपको XLM यानि की स्टेलर कॉइन सेलेक्ट करना है और ओके पर क्लिक करना है,
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर वॉलेट एड्रेस और मेमो की डिटेल मिल जायेगीं जो आपको वजीरX में पेस्ट करना है, 
  • वजीर X में एड्रेस और मेमो पेस्ट करने के बाद Withdraw all पर क्लिक करना है ,
  • उसके बाद आपके पास OTP और ईमेल वेरिफिकेशन माँगा जायेगा
  • वेरीफाई होते ही आप के सभी कॉइन बिनांस में ट्रान्सफर हो जायेंगे.

अपने कॉइन को चेक करने के लिए Binance में जाकर, वॉलेट पर क्लिक करना है , फिर (Spot Balance) स्पॉट बैलेंस में आप अपने क्रिप्टो देख सकते है।

अपने सभी कॉइन को ट्रांसफर करने के बाद आप चाहे तो उन्हें Stake कर के पैसिव इनकम कमा सकते है, जैसा की आप जानते है बिनांस दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है इसमें ट्रेडिंग शुरू करने से पहले यहाँ से बिनांस एक्सचेंज के बारे में जरुर जाने.

Binance पर ट्रेडिंग शुरू करने के लिए यहाँ से खता खोले।

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.

FAQ

वजीरx से बिनांस में ट्रान्सफर करना फ्री है ?

वजीरX से बिनांस एक्सचेंज पर क्रिप्टो ट्रान्सफर करने पर पहले किसी भी प्रकार का टैक्स या फीस नहीं लगती थी , लेकिन अब यह नियम बदल चूका है और आपको किसी भी क्रिप्टो करेंसी को ट्रान्सफर करने पर एक फीस देनी पड़ेगी.

क्या वजीरx से बिनांस पर क्रिप्टो ट्रान्सफर हो सकते है ?

हाँ, वजीर X से बिनांस पर आप सभी क्रिप्टो करेंसी को ट्रान्सफर कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top