Easy Binance vs ByBit Review In Hindi 2023

BINANCE VS BYBIT

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए बाजार में सेकड़ो क्रिप्टो एक्सचेंज है जिसमें तय करना मुश्किल हो जाता है के कोनसा प्लेटफार्म बेहतर व् सुरक्षित है, तो आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे दुनिया के दो सबसे बड़े क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स Binance vs bybit

नीचे हम आपको Binance vs Bybit में अलग-अलग पहलुओं पर अंतर ढूंढने का प्रयास करेंगे और देखेंगे कि दोनों में से कौन सा Exchange Crypto Investors के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

Binance Vs Bybit review

BINANCE VS BYBIT
Easy Binance vs ByBit Review In Hindi 2023 6
  1. Score and Leverage

Binance का पूरे क्रिप्टो बाजार में सबसे पहला रैंक है। Binance का लॉन्च 2019 में क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज के रूप में किया गया था। 

Binance क्रिप्टो के विकास में समर्थन करती है और साथ ही इसका ट्रेडिंग प्लेटफार्म स्थिर है और यह तरलता प्रदान करती है। 

यहां अपने निवेशकों को 125 गुना तक का लिवरेज प्रदान करता है। इसके अलावा यह अन्य व्यापारिक उत्पादन भी प्रदान करता है जिसमें वनिला ऑप्शन, लिवरेज टोकन इत्यादि चीजें शामिल है।

Bybit का पूरे बाजार में चौथा रैंक है। Bybit का लांच 2018 में ही हो गया था लेकिन यह उतना ग्रोथ नहीं कर पाया जितना कि बिनांस एक्सचेंज ने किया है। 

Bybit में केवल Preparation Future Contract ही पेश किए जाते हैं और यह अपने निवेशकों को 100 गुना तक का लिवरेज प्रदान करता है।

  1. क्रिप्टो टोकन

Binance लगभग 1600 से भी ज्यादा टोकन पेअर प्रदान करती है और बिनांस की ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $12.5 बिलियन है।

Bybit 300 से अधिक टोकन पेअर की सुविधाएं प्रदान करती है और इसके अलावा Bybit की 24 घंटे की ट्रेडिंग वॉल्यूम $400 मिलियन है।

  1. यूजर बेस

Binance का यूजर बेस 29 मिलियन का है यानी कि इसे कम से कम 29 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और इसके माध्यम से ट्रेड कर रहे है।

इसके विपरीत Bybit का यूजर बेस केवल 5 मिलियन का है यानी कि केवल 5 मिलियन लोग इस पर ट्रेड कर रहे हैं।

  1. Binance Vs. Bybit review: लाभ और हानि के आधार पर

Binance Exchange के लाभ

wazirx to binance
Easy Binance vs ByBit Review In Hindi 2023 7

Binance प्लेटफार्म के अपने कुछ फायदे हैं जिससे कि Binance को एक अच्छा यूजर बेस और एक अच्छा इसको भी प्राप्त हुआ है। 

  • Binance पर 500 से भी ज्यादा क्रिप्टो कॉइन व्यापार करने के लिए उपलब्ध है।
  • Binance लोअर ट्रेडिंग और ओं ट्रेडिंग फीस भी अपने यूजर को प्रदान करता है।
  • Binance पर क्रिप्टो ट्रेडर अपने तीन Fiat Currency account खोल सकते हैं।
  • Binance के जरिए ट्रेडर को किसी भी तरह का फीस नहीं देना पड़ता है।
  • Binance प्लेटफार्म के माध्यम से क्रिप्टो ट्रेडर स्टाकिंग और माइनिंग कर सकते हैं और पैसिव इनकम भी कमा सकते हैं।

Binance Exchange के नुकसान

Binance प्लेटफार्म Beginners के लिए उपयोग करने के लिए थोड़ा कठिन साबित हो सकता है।

Bybit के कुछ फायदे

  • Bybit भी Binance की तरह लो ट्रेडिंग फीस प्रदान करता है।
  • Bybit पर किसी भी तरह का Deposite fees जमा नहीं करना पड़ता है।
  • Bybit का एक मोबाइल ट्रेडिंग एप्प भी है जिसके माध्यम से ट्रेडर को मोबाइल से भी व्यापार करने की सुविधा मिलती है।
  • Bybit ट्रेडर को एक अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी प्रदान करता है।

Bybit Exhchange के नुकसान

Bybit भी केवल एडवांस ट्रेडर के लिए बनाया गया है। जिसका कोई भी tier 1 रेगुलेशन नहीं होता है। 

Bybit में और भी अन्य कमियां हैं जिसके कारण लोगों द्वारा Bybit को कम अंक दिया गया है। इसके अलावा Bybit में ट्रेडिंग करने के लिए बहुत ही कम क्रिप्टो कॉइन उपलब्ध है।

  1. विश्वाश व् सुरक्षा 

Binance vs bybit दोनो सी विश्वसनीय और सुरक्षित हैं। 

परंतु Bybit Exchange को अभी तक हैक नहीं किया गया है। जबकि Binance Exchange एक बार हैक हो चुका है। सामान्य तौर पर Binance और Bybit दोनों ही सुरक्षित और विश्वसनीय हैं।

  1. फीस 

Binance का फीस बहुत ही कम है। Binance ट्रेडर को कम शुल्क में सभी चीजें उपलब्ध कराने की अनुमति देता है। 

Binance किसी भी तरह का Deposit फीस अपने ट्रेडर से नहीं लेता है। और साथ ही किसी तरह का लेनदेन फीस  भी नहीं चुकाना पड़ता।

Bybit हालांकि कम फीस लेता है परंतु इसका फीस बिनांस से काफी अधिक है। bybit पर आपको कुछ Withdrawal Fees और लेनदेन फीस भी जमा करने की आवश्यकता होती है।

binance vs bybit review in hindi
Easy Binance vs ByBit Review In Hindi 2023 8
  1. Signup Process

Binance और Bybit दोनों में ही Signup करने की प्रक्रिया समान है। दोनों Exchange ऊपर ही ट्रेडर को Two-Authentication Verification करने की जरूरत पड़ती है।

इसके अलावा जब ट्रेडर किसी तरह का एसेट खरीद लेते हैं तो उसके बाद भी एक बार पहचान वेरिफिकेशन करने की जरूरत पड़ती है। जो कि दोनों में ही समान है। 

ट्रेडिंग एसेट

Binance पर लगभग सभी ट्रेडिंग एसेट मौजूद हैं जबकि Bybit पर ETF ट्रेडिंग एसेट मौजूद नहीं है इसलिए ट्रेडर ट्रेडिंग एसेट नहीं खरीद पाएंगे। ट्रेडिंग एसेट के आधार पर Binance ट्रेडर के लिए ज्यादा बेहतर है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको Binance vs bybit review को समझाने का प्रयास किया। हम यह कह सकते है के बिनांस और बाईबिट दोनों प्लेटफार्म ही बेहतरीन है व् दोनों के फीचर भी कुछ एक सामान से है. 

पर आप अपनी जरुरत और आप किस तरह से एक्सचेंज को इस्तेमाल करना चाहते है उसके हिसाब से दोनों में से किसी को भी चुन सकते है.

Disclaimer

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइस नहीं देते है, किसी भी क्रिप्टो व् स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top