Amazon worker black Friday protest in 40 countries
अमेज़न के ख़राब कार्यशेली व् कम वेतन से नाराज होकर विश्व के चालीस से ज्यादा देश के कर्मचारी ब्लैक फ्राइडे के दिन हड़ताल पर बेठने की योजना बना रहे है , यह अमेज़न के लिए भरी नुकसानदायक साबित हो सकता है क्यों के ब्लैक फ्राइडे बिक्री के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण फेस्टिवल माना जाता है ।
ब्लूम्बुर्ग की रिपोर्ट के अनुसार भारत , अमेरिका, जापान,ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, व् अन्य कई देशो के कर्मचारियों ने कामकाजी परिस्तितियो के सुधर व् सैलरी बढ़ने की मांग को लेकर “मेक अमेज़न पे” नाम का आन्दोलन शुरू करने की घोषणा की है ।
कर्मचारियों का कहना है बढती महंगाई के स्तर को देखते हुए उन्हें सिर्फ 10.5 यूरो प्रति घंटे में काम करना पड़ता है, जो की जीवन यापन करने के लिए बहुत मुसीबत पैदा करता है ।
यह भी पढ़े – ब्लोच्क्चैन डेवलपर कैसे बने ,भारत में कितनी है सैलरी ?
GMB सीनियर ओर्गनाइसर ने कहा ” अमेज़न कोवेंट्री में कर्मचारी जरुरत से ज्यादा काम कर रहे है और उसके अनुसार उन्हें वेतन भी नहीं मिल रहा व् जीवन संकट की ऐसी ख़राब स्तिथि में सिर्फ 50पेसे प्रति घंटे की बढ़ोतरी की गयी ऐसा उस कंपनी द्वारा किया जा रहा है जो 1 ट्रिलियन से अधिक की कंपनी है “
UNI ग्लोबल के स्पोकेपेरसों और ओर्गनाइसर क्रिस्टी हाफमैन ने कहा ” यह बड़े बड़े टेक कंपनियों के लिए समय आ गया है की वहा कानून का सम्मान करे , कर्मचारियों के बारे में सोचे व् उनसे बात करे व् कार्य प्रथा में सुधार करे।
“आज हम यहाँ आमों को यहाँ बताने के लिए है के अगर वह अपना साम्राज्य सुरक्षित रखना चाहते है तो वे अपने कर्मचारियों के वेतन व् कामकाजी स्तिथि के सुधार को लेकर GMB से बात करे।”
तनावपूर्ण सम्बन्ध
इ कॉमर्स फर्म के कर्मचारियों के साथ हो रही यह समस्या लम्बे समय से चली आ रही है जिनमे कर्मचारियों पर हो आरहे अत्याचारों के लेकर पहल भी बहुत आरोप लग चुके है ।
अमेज़न के एक प्रतिनिधि डेविड निबेर्ग ने बताया
” हालाँकि हम हर तरह से हर तरह से परफेक्ट नहीं है परन्तु हम हर चीज़ पर बहुत बारीकी से कार्य कर रहे है व् हर छोटी चीज़ पर गंभीरता से ध्यान देने की कोशिश कर रहे है”
इसी के साथ उन्होंने बताया के “अमेज़न का 2040 तक जीरो एम्मिसन ग्रीनहाउस गैस प्राप्त करने का लक्ष्य है व् इसी के साथ एक बेहतर सैलरी प्रदान करने की कोशिश की जा रही है”
विरोध प्रदशन
अमेरिका के न्यू यॉर्क सिटी अप्रत्मेंट बिल्डिंग जहा अमेज़न के मालिक जेफ्फ बेजोस रहते है उसके बाहर विरोध प्रदर्शन किये जाने की योजना बनायीं जा रही है।
जापान के टोक्यो शहर में एक नवगठित संघ कंपनी के मुख्यालय के सामने प्रदशन किया जायेगा व् भारत में भी कई विरोध प्रदशन होंगे व् बांग्लादेश में अमेज़न टेक्सटाइल सप्लाई चैन के कर्मचारी इस की मांग को लेकर रैली निकालेंगे।