वर्तमान समय में हमनें अधिकतर चीजों के डिजिटल प्रारूप को अपनाना शुरू कर दिया है। डिजिटल इन्वेस्टमेंट भी इस डिजिटल वर्ल्ड का प्रमुख अंग है। इस तरह के इन्वेस्टमेंट में जिस एसेट का प्रयोग किया जाता है उसे क्रिप्टोकरेंसी कहते हैं। इनके कई प्रकार आप डिजिटल मार्केट में देख सकते हैं जैसे कि बिटकॉइन, डोजकॉइन, इथेरियम और पोलकाडॉट।
Polkadot एक MULTI-CHAIN एप्लीकेशन एनवीरोमेंट है यह अभी तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला व एडवांस्ड प्रोजेक्ट माना जाता है, पोल्काडॉट ना सिर्फ टोकन बल्कि डाटा व अन्य एसेट को ट्रांसफर करने में मदद करता है,पोल्काडॉट से जुड़ने पर आप पोल्काडॉट नेटवर्क में कई प्रकार के ब्लॉकचैन के साथ काम कर सकते है।
पोलकाडॉट नेटवर्क का इतिहास
Polkadot (DOT) Coin के बारे में अगर पढ़ा जाये तो पता चलता है कि यह 21अगस्त 2020 को लॉन्च किया गया था और इसकी लॉन्चिंग के लिए जिस प्लेटफार्म का प्रयोग किया गया था उसका नाम है – कॉइन मार्केट कैप वेबसाइट। लॉन्चिंग के समय पोलकाडॉट कॉइन की कीमत ₹ 250 से लेकर ₹300 के बीच थी। बहुत थोड़े समय के अंतर पर ही इस कॉइन की कीमत में उछाल देखने को मिला और यह अपनी प्रारंभिक कीमत के लगभग दोगुने के पास पहुंच गया था जो कि 450 के आस- पास थी।
अगर पोलकाडॉट कॉइन के जनक की बात करें तो वे इथेरियम के पूर्व आधिकारिक हेड रह चुके हैं और उनका नाम गाविन वुड है। गाविन वुड को अगर क्रिप्टोकरेंसी का जनक कहें तो भी इसमें कुछ गलत नहीं होगा क्यूंकि इस डिजिटल करेंसी के लिए जिस प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग किया जाता है उसे गाविन वुड ने ही सबसे पहले इज़ाद किया था।
अगर बाकी के क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफार्मस की बात की जाये तो वे पोलकाडॉट कॉइन की तुलना में समझने में थोड़े आसान हैं। पोलकाडॉट कॉइन को समझना थोड़ा जटिल है। तो चलिए इसे समझने मे आपकी थोड़ी मदद करते हैं।
पोल्काडॉट नेटवर्क काम करता है?
POLKADOT NETWORK एक अनोखे तरीके से काम करता है जो Para chain और Para thread जैसे ब्लॉकचैन नेटवर्क्स को एक दूसरे से कनेक्ट करता है तथा यह चैन पोल्काडॉट Rely चैन से जुड़कर उसे सिक्योर रखते है,पोल्काडॉट के कुछ कॉम्पोनेंट्स है जो इस प्रकार है –
POLKADOT NETWORK के कॉम्पोनेंट्स
जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि Polkadot एक जटिल प्लेटफार्म है और काफ़ी सारे एलिमेंट से मिलकर बनता है तो चलिए जानते हैं इसके मुख्य कॉम्पोनेंट्स कौन- कौन से हैं।
- रिले चेन
- पैरा चेन
- पैरा थ्रेडस्
- ब्रिजेस
रिले चेन -सबसे पहला घटक जो कि रिले चेन है उसे हम पूरे इकोसिस्टम वर्किंग का मुख्य भाग कह सकते हैं। यह सभी सम्मिलित प्लेटफार्मस की सहमति ले कर जानकारी को शेयर करता है। इसके साथ ये इन्वेस्टमेंट के सम्पूर्ण आदान- प्रदान की जानकारी देता है और वैलिडटर सुरक्षा सिस्टम का उपयोग करके उन्हें सुरक्षित रखता है।
पैरा चेन – जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है ये रिले चेन के समान्तर चलती है और रिले चेन के बाहर निकलने वाली जानकारी को सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें रिले चेन के अंदर रहने वाली सारी इनफार्मेशन भी स्टोर रहती है।मुख्यतः ये एक ब्लॉक चेन की तरह काम करती है और इस पर टोकन बनाये जाते हैं।
पैरा थ्रेडस् – तीसरा घटक पैरा चेन से काफ़ी मिलता-जुलता है और यह जिस मॉडल पर काम करता है उसे पे – एज़ -यू -गो के नाम से जानते हैं। हालांकि यह पैरा चेन की तुलना में कम मूल्य का होता है क्यूंकि इसके लिए हर समय नेटवर्क से जुड़े रहने की जरुरत नहीं पड़ती।
ब्रिजेस – ब्रिज के अगर शाब्दिक अर्थ को देखा जाये तो इसका मतलब जोड़ना होना होता है। यहाँ पर यह पैरा चेन को और पैरा थ्रेडस् को दूसरे बाहरी नेटवर्क जैसे बिटकॉइन और इथेरियम से जोड़ता है और साथ में इनफार्मेशन भी साझा करता है।
DOT टोकन क्या है ?
Dot टोकन पोल्काडॉट नेटवर्क का नेटिव टोकन है, जो इसमें कई अहम् भूमिकाये निभाता है जैसे की Governance Decisions ,वोटिंग,बॉन्डिंग व यह पेमेंट सिस्टम के भी काम आता है।
Polkadot (DOT) को अन्य क्रिप्टो करेंसी से अलग बनाने वाली बातें
Polkadot कॉइन को एक अन्य नाम डॉट कॉइन या डॉट टोकन से भी जाना जाता है। इसे ब्लॉकचेन की ब्लॉक चेन या मल्टी चेन भी कहा जाता है।यह एक ओपन सोर्स प्रोटोकॉल पर कार्य करने वाला प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म के जटिल होने का प्रमुख कारण यह है कि इसमें कई सारे ट्रांसफर एक साथ, एक समय पर ही हो जाते हैं।
इसका फायदा ये है कि जो अतिरिक्त समय एक के बाद एक ट्रांसफर करने में लगता है उसे इस प्लेटफार्म पर एक साथ ट्रांसफर करके बचा लिया जाता है। इसके द्वारा सिर्फ टोकन का ही नहीं बल्कि एसेट का भी क्रॉस चेन के जरिये ट्रांसफर किया जा सकता है। अलग-अलग ब्लॉकचेन को एक साथ सम्मिलित करके बनाये जाने के कारण इसकी कार्य प्रणाली को अंतरसंक्रियता कहते हैं। इस कार्य शैली को बनाने के समय तीन बातों का प्रमुख ध्यान रखा गया।
- डिसेन्ट्रेलाईजेशन
- स्पीड
- सिक्योरिटी
आप इस ओपन ब्लॉकचेन की तेज़ गति से काम करने की प्रणाली को एक उदाहरण से समझ सकते हैं – यदि आपको एक मैसेज को बीस लोगों को भेजना है और एक मैसेज करने पर 2 सेकंड का समय लगता है तो एक एक करके भेजने पर आपको 40 सेकंण्ड्स लग सकते हैं लेकिन यही अगर आप उस मैसेज को एक साथ बीस लोगों को भेजेंगे तो सिर्फ 2 सेकंड में ही मैसेज उन सभी लोगों तक पहुँच जायेगा।
Polkadot Coin के ट्रेडिंग प्लेटफार्म
अगर आप Polkadot कॉइन की ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पोलकाडॉट कॉइन प्रदान करने वाले एक्सचेंज पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। नीचे आपको कुछ ऐसे ही एक्सचेंज के उदाहरण दिए गए हैं जिनमें से एक दुनिया में Polkadot का सबसे बड़ा एक्सचेंज हैं और बाकी के दो भारत के सबसे बड़े पोलकाडॉट कॉइन के एक्सचेंज हैं।-
Polkadot कॉइन की विषताएं देखते हुए ये अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में लोग इस पर काफ़ी विश्वास दिखा सकते हैं और इसमें इन्वेस्ट करने की इच्छा दिखा सकते हैं। तेज़ गति से ट्रांसफर और इन्वेस्टमेंट को सुरक्षित रखना ये दो ऐसे कारण हैं जो कि इन्वेस्टर्स को Polkadot (DOT) कॉइन की ओर आकर्षित करते हैं। इसी आधार पर इसका मूल्य भविष्य में ₹30,661.16 प्रेडिक्ट किया गया है।
निष्कर्ष
तो आज के लेख में हमने जाना कि पोल्काडॉट (डॉट) कॉइन क्या होता है, तथा उसके बारे में भी हमने संक्षिप्त में जानकारी हासिल करी।
हम आशा करते हैं कि Polkadot के बारे में आपकी सारी दुविधा दूर हो चुकी होगी
नोट– इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी करेंसी मे निर्विष करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रीसर्च जरूर करे.
धन्यवाद्