आज के समय में क्रिप्टो करेंसी काफी लोकप्रिय हो गई है और काफी लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके पैसे कमा रहे हैं फिर वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो crypto mining करके भी काफी पैसे कमा रहे हैं, और लोग Crypto Mining के बारे में जानना चाहते हैं कि Crypto mining kya hoti hai, Crypto mining kese hoti hai? क्रिप्टो माइनिंग से लोग पैसे तो कमा रहे हैं लेकिन उसके लिए भी कुछ नियम एवं शर्तें लागू होती है जो कि एक अलग पहलू है।
तो चलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको क्रिप्टो माइनिंग के बारे में समझाने का प्रयास करते हैं साथ ही क्रिप्टो माइनिंग से संबंधित अन्य जानकारियां देने का भी प्रयास करेंगे।
क्रिप्टो माइनिंग क्या होती है? | Crypto Mining in Hindi
जब प्रूफ ऑफ़ वर्क मेथड में आने वाली क्रिप्टो करेंसी में होने वाले लेनदेन को ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी द्वारा बहुत सारे कंप्यूटर से वेरीफाई किया जाता है, उस प्रोसेस को क्रिप्टो माइनिंग कहा जाता है.
जिस तरह आप किसी भी तरह का ऑनलाइन पेमेंट करते है तो बैंक से उसे वेरीफाई किया जाता है उसके बाद आपका पेमेंट ट्रान्सफर होता है, उसी तरह जब किसी क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन किया जाता है तो उसका डाटा एक ब्लॉक से होकर दुसरे ब्लॉक में जाता है, और हर ब्लॉक में इसको वेरीफाई किया जाता है, यहाँ पूरा प्रोसेस बहुत सारे कंप्यूटर में चलता है, इस लेनदेन को वेरीफाई करने के लिए इसके बदले में माइनर को रिवॉर्ड के रूप में वह कॉइन मिलता है जिसके लिए माइनिंग की गयी थी.
जो भी लोग क्रिप्टो माइनिंग करते हैं वह माईनर्स कहलाते हैं और इन क्रिप्टो माईनर्स के पास कुछ अच्छे टेक्नोलॉजी वाले कंप्यूटर और CPU होते हैं जिनके माध्यम से ही वे क्रिप्टो माइनिंग कर पाते हैं।
यह भी पढ़े :- क्रिप्टो स्टैक कर के पैसिव इनकम कैसे कमाए ?
क्रिप्टो माइनिंग क्यों की जाती है?
क्रिप्टो माइनिंग करने के पीछे सबसे बड़ा कारण धोखाधड़ी को रोकना है। क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है और डिजिटल करेंसी पर बहुत सारे फ्रॉड होते हैं और इन डिजिटल करेंसी को आसानी से Manipulate भी किया जा सकता है जिसके कारण ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के माध्यम से Cryptocurrency Mining शुरू की गई ताकि क्रिप्टो करेंसी के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सके।
क्रिप्टो करेंसी में लोगों का विश्वास बढ़ सके इसलिए भी क्रिप्टो माइनिंग की जाती है क्योंकि जब भी कोई scam तरीके से क्रिप्टोकरेंसी की Transaction करता है तो वह Scam तुरंत इस माइनिंग के द्वारा पकड़ा जा सकता है,
और इससे किसी भी User का उस Coin के प्रति विश्वास बढ़ जाता है। इसलिए सभी तरह के Coins के Transactions Crypto Mining के माध्यम से Verify होने के बाद ही किए जाते हैं।
क्या मोबाइल फ़ोन से माइनिंग की जा सकती है ?
कुछ इसे क्रिप्टो है जिनकी माइनिंग मोबाइल फ़ोन से की जा सकती है लेकिन वह इतनी फायदेमंद नहीं होती , माइनिंग करने के लिए आपको एक अच्छे प्रोसेसर और ग्राफ़िक की जरुरत पड़ती है, मोबाइल में माइनिंग करने पर आपके फ़ोन में बहुत सी समस्याए पैदा हो सकती है और फोन डैमेज भी हो सकता है.
माइनिंग करने के लिए आपको एक अच्छा लैपटॉप या माइनिंग रिग का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमे आप अच्छा मुनुफा भी कमा सकते है.
क्या गेमिंग लैपटॉप में माइनिंग की जा सकती है ?
हाँ, आप गेमिंग लैपटॉप से माइनिंग कर सकते है, माइनिंग करने के लिए एक बेहतर प्रोसेसर, अच्छी बैटरी लाइफ, अच्छा ग्राफ़िक, की जरुरत पड़ती है क्यों के जब आप माइनिंग करते है तो मशीन पर बहुत लोड पड़ता है और लैपटॉप या कंप्यूटर हाई पॉवर होने के कारन हीट होने लगते है जिसके लिए आप कूलिंग पेड का इस्तेमाल कर सकते है.
निष्कर्ष (Conlcusion)
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Crypto mining kya hoti hai ,kese kaam krti hai? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप क्रिप्टो माइनिंग के बारे में जानकारी हासिल कर पाए होंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Desclaimer–
इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.
FAQ
क्रिप्टो माइनिंग कैसे करे ?
यदि आप क्रिप्टो माइनिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ब्लॉकचैन Technology को समझना होगा और उसके बाद आप आसानी से क्रिप्टो माइनिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
क्रिप्टो मिनिंगा कैसे शुरू करे?
क्रिप्टो खनन शुरू करने के लिए आप एक ऐसे Technology वाले हार्डवेयर Computer खरीदे जिसमें बिटकॉइन का एल्गोरिदम सपोर्ट करता हो और उसी Computer की मदद से आसानी से क्रिप्टो खनन शुरू कर सकते हैं।
क्रिप्टो माइनिंग क्या होती है?
क्रिप्टो माइनिंग ब्लॉकचेन Technology पर आधारित होती है। और उसके बाद कुछ ऐसे हाई Technology वाले Computer की मदद से माइनिंग की जाती है।
मोबाइल फ़ोन में माइनिंग की जा सकती है?
जी नहीं, मोबाइल माइनिंग नहीं की जा सकती, माइनिंग करने के लिए आपको बेहतर उपकरणों की जरुरत पड़ती है जो हाई पॉवर और हाई प्रोसेसर के होते है , अगर आप मोबाइल में माइनिंग करते है तो आप का फोन डैमेज हो सकता है.