Basic Cryptocurrency terms in Hindi, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बहुत से ऐसे Terms है जिनका मतलब हमे इन्वेस्ट करने से पहले जानना बहुत ही आवश्यक है, आज के लेख में हम आपको 15 ऐसे Cryptocurrency terms के बारे में बताएँगे जिनके बारे में शायद आपने पहले सुना तो होगा पर उनका सही मतलब क्या है वो नहीं पता होगा, उसके साथ ही जानेंगे क्रिप्टो करेंसी क्या होती है और यहाँ फिजिकल करेंसी यानो की फ़िएट मनी से कैसे अलग होती है.
Crypto currency kya hoti hai ? | What is crypto currency in Hindi?
क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी होती है , क्रिप्टो का मतलब होता है सीक्रेट और करेंसी का मतलब मुद्रा , यानि की क्रिप्टो करेंसी एक तरह से एक सीक्रेट करेंसी होती है जिस पर किसी भी देश की सरकार और किसी भी आर्गेनाइजेशन का कण्ट्रोल नहीं होता है, डिजिटल करेंसी सबसे सुरक्षित और प्राइवेट मणि जाती है, यानि की जब इसमें किसी भी प्रकार का लेनदेन किया जाता है तो किसी तीसरे को इसका पता नहीं चलता के आपने कितना पैसा किसको भेजा है या किस से मंगवाया है.
वाही अगर दूसरी तरफ देखा जाये तो फिजिकल करेंसी , जिसे फ़िएट मनी भी कहा जाता है, उसका कण्ट्रोल सरकार व् बैंक के पास होता है , जब भी आपके खाते में कोई लेनदेन होता है तो बैंक को उसका तुरंत पता चल जाता है, लेनदेन करने की सख्या अधक होती है टी बैंक तुरंत इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में पंहुचा देता है. इसके अलावा सरकार द्वारा फ़िएट मनी कभी भी बंद किया जा सकता है, जैसे की नोट बंदी होना, ऐसे में अगर आपके पास कोई पिआसा है और वो सरकार द्वारा बंद कर कर दिया गया है तो उसका मूल्य शुन्य हो जायेगा.
क्रिप्टोकरेंसी से जुडी शब्दावलीया | Terms Related To Crypto In Hindi
Altcoins
Altcoins – बिटकॉइन के अलावा जितने भी टोकन या कॉइन क्रिप्टो मार्किट में उपलब्ध है उन्हें मूल्य रूप से ऑल्ट कॉइन कहा जाता है यानि की बिटकॉइन के Alternative coin, बिटकॉइन 2011 में लांच हुआ था उसके बाद माक्रेट में हजारो और altcoin लांच हुए, उनमे से कई कोइन ने तो बेहतरीन return दिए तो कई कॉइन ने इन्वेस्टर्स को बर्बाद कर दिया,हर एक ऑल्ट कॉइन (altcoin) का मूल्य व फंक्शन एक दूसरे से अलग-अलग होता है, तो इनमे निवेश करने से पहले इनके बारे में समझना व रिसर्च करना बहुत जरुरी है।
Cryptography Meaning In Hindi
Cryptography – किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी को सेफ और सिक्योर रखने के लिए क्रिप्टोग्राफ़ी का इस्तेमाल किया जाता है,क्रिप्टोग्राफ़ी (Cryptography) का मतलब कोड बनाना या Solve करना होता है, किसी भी मैसेज को सिक्योर कर के कोड में बदलना जिसे वो ही इंसान देख या खोल सकता है जिसके पास उसकी key हो।
Wallet Address Meaning In Hindi
Wallet Address – Cryptocurrency में बिना किसी एड्रेस के न तो कॉइन कही ट्रांसफर किया जा सकता है न ही लिया जा सकता है.
जैसे हमे कोई भी प्रोडक्ट या अगर डिजिटल फाइल कही पर भेजनी होती है तो उसके लिए हमारे पास एक यूनिक एड्रेस, ईमेल या फिर कोई मोबाइल नंबर होता है जहा पर हम किसी भी चीज़ को ट्रांसफर कर सकते है ठीक उसी तरह हर कॉइन को ब्लॉकचैन पर स्टोर करने के लिए वॉलेट एड्रेस (wallet adress) होना जरुरी है, बिना एड्रेस से ब्लॉकचैन किसी भी कॉइन को वेरीफाई नहीं कर पाता है और न ही स्टोर कर पाता है।
Fiat Currency Meaning In Hindi
Fiat Currency– किसी भी देश की सरकार द्वारा लागु किया गया करेंसी जैसे की रुपया ,डॉलर, जिसका कन्ट्रोल देश की सरकार के हाथो में होता है उन्हें फ़िएट करेंसी कहा जाता है।
Blockchain Meaning In Hindi
Blockchain – क्रिप्टोकरेंसी सिस्टम्स को सेफ व सिक्योर रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली टेक्नोलॉजी को ब्लॉकचैन कहा जाता है, ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी किस तरह काम करता है.
Block Meaning In Hindi
ब्लॉक– जब भी blockchain पर कोई लेनदेन किया जाता है तो वह पूरा प्रोसेस ब्लॉक्स में होता है, तथा हर एक ब्लॉक की स्टोरेज सीमा होता है, एक ब्लॉक भर जाने के बाद दुसरे ब्लॉक का निर्माण होता है, धीरे धीरे बहुत सारे ब्लॉक एक दुसरे से जुड़ कर blockchain बनाते है, हर एक ब्लॉक में ट्रांज़ैक्शन की एक सीरीज होती है।
Gas Fees Meaning In Hindi
Gas Fee– ब्लॉकचैन पर कोई भी ट्रांज़ैक्शन करने पर लगने वाली फीस को गैस फीस (Gas Fees) कहा जाता है, ज्यादा फीस देने पर ट्रांज़ैक्शन जल्दी किया जा सकता है।
Whitepaper Meaning In Hindi
Whitepaper – Whitepaper एक डॉक्यूमेंट होता है जिसमे क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में सभी जानकारिया दी गयी होती है, जैसे की वह कॉइन किस लिए बनाया गया है, इसका इस्तेमाल किस चीज़ में किया जायेगा इत्यादि, सबसे पहला Whitepaper सातोशी नाकामोतो के द्वारा बिटकॉइन के लिए बनाया गया था उसके बाद सभी क्रिप्टोकोर्रेंसी मार्किट में वाइट पेपर का चलन हुआ।
Pump And Dump Meaning In Hindi | Pump and Dump Kya Hota Hai?
Pump and Dump – यह एक तरह का Scam होता है जिसमे क्रिएटर या फिर ऐसे लोग जिनके पास कॉइन की बहुत ज्यादा कॉन्टिटी होती है, वह दूसरे लोगो को उसी कॉइन की खरीद करने का झांसा देते है, यह किसी भी तरह किया जा सकता है.
बड़े बड़े सोशल मीडिया पेज, ब्लोग्स, यूट्यूब व दूसरी तरह की अफवाओं से इसे लोगो की नजरो में लाया जाता है,कॉइन का मूल्य बढ़ने पर इसे एक साथ बेच कर खुद का प्रॉफिट निकल लिया जाता है और आम लोगो को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
पंप एंड डंप आजकल बहुत सारी नयी लांच होने वाले कॉइन में देखने को मिल सकतीं है, अपनी मेहनत का पैसा किसी भी कॉइन या एसेट में इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में रिसर्च जरूर करे , किसी भी टेलीग्राम ,सोशल मीडिया, यूट्यूब से देख कर इनमे निवेश ना करे।
Crypto Whale Kya Hota Hai?
Crypto Whale – क्रिप्टो मार्किट के वह निवेशक जो क्रिप्टोकरेंसी को एक भारी मात्रा में एक साथ खरीदते व बेचते है, इनके खरीदने व बेचने की वजह से मार्किट में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है.
P2P Peer-to-Peer Meaning In Hindi
P2P – Peer to Peer दो या दो से ज्यादा कंप्यूटर के बीच के कनेक्शन को P2P कहते है, क्रिप्टोकोर्रेंसी में इन्हे नोड्स कहा जाता है, जिनकी वजह से बिना किसी दलाल या बिचोले के एक से दूसरी जगह ट्रांज़ैक्शन किया जा सकता है।
Crypto Airdrop Meaning In Hindi
Crypto Airdrop – किसी भी ब्लॉकचैन स्टार्टअप द्वारा दिए गए फ्री टोकन, कोइन या फिर NFT को एयरड्रॉप कहा जाता है, एयरड्रॉप के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है।
क्रिप्टो बुल व् बेयर रन क्या होता है ?
क्रिप्टो बुल रन ऐसा समाया होता है जब सभी कॉइन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो और मार्किट ऊपर की तरफ जा रहा हो, वाही जब मार्किट एकदम से निचे की और जाने लगे और सभी कॉइन बुरी स्तिथि में रहे उसे बेयर रन कहा जाता है, यह शब्द क्रिप्टो व् स्टॉक मार्किट में इस्तेमाल होता है
यह भी देखे– क्रिप्टो व् स्टॉक मार्किट में क्या अंतर है
HODL Meaning Meaning In Hindi
HODL -Hodl शब्द होल्ड का गलत उच्चारण था जिसे बाद में “Hold on For Dear Life” नाम दे दिया गया जिसका मतलब भी किसी भी करेंसी को खरीद कर Hold रखना होता है।
Privacy Coins Meaning In Hindi
Privacy Coin -ऐसे कॉइन जिनमे गुप्त तरीके से ट्रांज़ैक्शन किआ जा सके, सबसे पॉपुलर प्राइवेसी कॉइन Monero, Zcash व Dash माने जाते है, जिनमे किया जाने वाला ट्रांज़ैक्शन पूरी तरह प्राइवेट होता है, हालाँकि भारत में प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी बैन है।
क्रिप्टो करेंसी कहा से खरीदे ?
अब तक आपको क्रिप्टो करेंसी से जुड़े कुछ basic शब्द पता चल चुके होंगे और आप यह भी स्संझ चुके होंगे क्या क्रिप्टो करेंसी क्या होता है , लेकिन अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का सोच रहे है तो एक अच्छा एप्प चुनना बहुत जरुरी होता है , निचे हमने 4 अप्प्स बताये है जिनकी मदद से आप क्रिप्टो में निवेश कर सकते है .
Binance – यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है जिसपर आप ट्रेडिंग , इन्वेस्टिंग, स्टाकिंग, व् कई चीजों का लाभ उठा सकते है.
CoinSwitch Kuber– अगर आप क्रिप्टो की शुरुआत कर रहे है तो कॉइन स्विच आप के लिए सब से बेहतर है, क्यों के यह चलने में बेहद आसान है और आप को कोई भी कॉइन खरीदने व् बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी.
निष्कर्ष
तो यह थे 15 cryptocurrency से जुड़े terms, ऐसे ही बहुत से टर्म्स क्रिप्टो मार्किट में इस्तेमाल किये जाते है, अगर आप और भी crypto terms के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट कर के बताये, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो कमेंट कर के जरूर बताये और अपने जानने वालो के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी इन cryptocurrency terms के बारे में पाता चल सके।।
इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.
FAQ: Cryptocurrency Terms
क्रिप्टो स्टैकिंग क्या होता है?
किसी भी क्रिप्टो करेंसी को क्रिप्टो वॉलेट में या किसी भी एक्सचेंज पर लॉक करके रखने की प्रक्रिया को स्टकिंग कहते है , स्टाकिंग करने से होल्डर को कुछ रिवॉर्ड दिए जाते है तथा इनमे भाग लेने के लिए कुछ नियम होते है.
क्रिप्टो एक्सचेंज क्या होता है?
एक ऐसा स्थान जहा पर क्रिप्टो करेंसी को बेचने व् खरीदने के लिए लिस्ट किया जाता है, आसान भाषा में कहे तो क्रिप्टो एक्सचेंज एक तरह से क्रिप्टो करेंसी का ऑनलाइन स्टोर होता है जहा से कोई भी क्रिप्टो खरीदे व् बेचे जा सकते है, इसके साथ क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर ट्रेडिंग, स्टैकिंग, लेंडिंग, बोरोविन्ग व् अन्य कई प्रकार के फीचर हो सकते है.
क्रिप्टो में सीड (Seed) का मतलब क्या होता है ?
क्रिप्टो में सीड (Seed) का मतलब 12 या 16 अंको की एक सीरीज जो के आपके क्रिप्टो वॉलेट में कुछ गड़बड़ होने पर या फिर पासवर्ड भूल जाने पर वेरफिकेशन करने के पूछे जाने वाले कोड होते है,
इन कोड को को सही तरह संभाल कर रखना बहुत ही जरुरी है अन्यथा पासवर्ड भूलने पर या फिर अकाउंट में कुछ गड़बड़ होने पर आप यह कोड नहीं डाल पाए तो आपके सारे पैसे डूब सकते है, अपने सीड कोड किसी के भी शेयर साझा ना करे व इन्हे किसी सुरक्षित जगह संभल कर रखे।
thank you for this crypto post. there is good information