वर्तमान में अलग अलग कामो के लिए अलग अलग AI टूल देखने को मिलते है जैसे टेक्स्ट जेनरेट करने के लिए ChatGPT, इमेज के लिए Leonardo AI, Midjourney व् अन्य कई। आज हम आपको Text to music AI tool के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आसानी से म्यूजिक क्रिएट कर सकते है। इस AI टूल का निर्माण गूगल ने किया है और अपने इस एआई टूल का नाम Google AI MusicLM रखा है। कुछ यूजर को इस टूल के बारे में जानकारी है लेकिन जिन यूजर को इस टूल के बारे में जानकारी नहीं वह अक्सर इंटरनेट पर MusicLM टूल के बारे में जानकारी एकत्रित करते है। चलिए आज हम आपको इस मजेदार टूल के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है गूगल का यह टूल्स अन्य AI टूल्स से बहुत अलग है।
MusicLM Ai टूल क्या है?
गूगल ने इस टूल का निर्माण म्यूसिक लवर्स और म्यूजिक क्रिएटर्स के लिए किया है। इस टूल की मदद से आप टेक्स्ट में लिखे हुए गाने को म्यूजिक में आसानी से बदल सकते है। आसान भाषा में समझे तो मान लीजिए आपने किसी गाने के बोल लिखे है लेकिन आपको उस गाने के लिए म्यूजिक समझ में नहीं आ रहा है तो आपको बस उस गाने के बोल को टाइप करना है या कॉपी पेस्ट करना है उसके बाद महज़ कुछ सेकंड में यह AI टूल उस गाने का म्यूजिक तैयार करके दे देता है। Google रिसर्चर ने इस टूल के इस्तेमाल के लिए निर्देश भी जारी किए है, इस टूल की मदद से म्यूजिक बनाने से पहले उन निर्देशों को भी पढ़ लें।
MusicLM Text to music AI tool कैसे काम करता है?
यह तो आप समझ ही गए है कि MusicLM टेक्स्ट को म्यूजिक में बदलने का काम करता है। चलिए अब हम आपको इस टूल के काम करने के तरीके के बारे में बताते है। यह टूल मुख्य रूप से दो भागों से काम करता है, पहले भाग में यह टूल ऑडियो टोकन का Sequence बनाने के साथ ट्रैनिंग के लिए कैप्शन के साथ सिमेंटिक टोकन का निर्माण करता है। दूसरे भाग में टूल यूजर्स के द्वारा दिए गए कैप्शन या टेक्स्ट से ऑडियो प्राप्त करने के साथ साथ साउंड जनरेट करता है।यह टूल AudioLM नाम के AI मॉडल के साथ साथ मुलान और सिस्टम साउंडस्ट्रीम जैसे अन्य कई सारे कंपोनेंट पर भी निर्भर करता है। हालाँकि इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए निर्माता कम्पनी गूगल ने कई सारी सैंपल वीडियो जारी की हुई है, इन वीडियो की मदद से आप आसानी से म्यूजिक बनाने का तरीक़ा सीख सकते है।
बेहतर म्यूजिक करेगा तैयार
गूगल का दावा है कि उनका यह टूल बेहतरीन म्यूजिक क्रिएट करके देगा, यह टूल लगभग 24kHz पर म्यूजिक क्रिएट कर सकता है। हालाँकि म्यूजिक की क्वालिटी यूजर के इंस्ट्रक्शन पर निर्भर करता है। कुल मिलाकर गूगल या AI टूल म्यूजिक की दुनिया में एक नई क्रांति ला सकता है। अगर आप ai से इमेज बनाना सीखना चाहते है तो Leonardo AI से इमेज बना सकते है, इसी तरह की और भी AI से जुडी पोस्ट पढने के लिए हमे फॉलो करें।