क्या आपको पता है आप बिना कोई आर्ट सीखे भी बहुत शानदार आर्टवर्क बना सकते है, जैसा के आपने आजकल इंटरनेट पर देखा होगा हर कोई ए आई से बनी हुई तस्वीर अपने सोशल मीडिया, वेबसाइट वी अन्य जगह पर इस्तेमाल करते है, ठीक वैसे ही इमेज आप बहुत ही आसानी से और बिलकुल फ्री में बना सकते है।
वैसे तो Ai Image बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे एआई टूल है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक बेहतरीन एआई टूल Leonardo Ai के बारे में जिस से आप चाहे जैसी हाई क्वालिटी की इमेज बना सकते है, और अपने सोशल मीडिया वी अन्य कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते है, इस के साथ ही आप इन Ai इमेज बेचकर पैसे भी कमा सकते है परंतु उसके लिए आपको मेहनत भी अधिक करनी होगी। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको लियोनार्डो के बारे में और इसी के जैसे इमेज जेनरेट करने वाले एआई टूल्स के बारे में बताएंगे।
लियोनार्डो एआई क्या है?
Leonardo AI एक टेक्स्ट टू इमेज जनरेटिव ए आई टूल है जिसका मतलब है यह ए आई टूल किसी भी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के लिखने से आपको इमेज बना कर देता है, यह वीडियो गेम्स के कैरेक्टर डिजाइन करने के लिए काम में आता है परंतु आप इस से हर तरह के इमेज और आर्टवर्क भी बना सकते है, उदाहरण के लिए आपने इसमें अगर कोई भी टेक्स्ट लिखा, तो यह आपको उसकी तस्वीर बना कर दे देगा उसके बाद अगर आपको वह इमेज पसंद नही आती हैं तो आप री जनरेट कर सकते है, आपके सामने और भी अलग अलग तस्वीर आ जायेंगी, जब आप इमेज से पूरी तरह से सेटिस्फाई हो जाए तो उसको सेव कर सकते है।
Leonardo AI को आप अपने मोबाइल फोन में और कंप्यूटर दोनो में इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आपको रोजाना 150 क्रेडिट मिलते है जिन्हे फ्री में इमेज बनाने के काम में लिया जा सकता है, अगर आपको इसके सभी फीचर इस्तेमाल करना है तो आप इसका प्रीमियम भी खरीद सकते है।
प्रॉम्पट क्या होता है?
प्रॉम्पट वह टेक्स्ट होता है जो ए आई टूल को निर्देश देता है, जिसे समझ कर एआई आपको उसका उत्तर देता है, एक अच्छी इमेज बनाने के लिए अच्छा Prompt लिखना बहुत जरूरी होता है, इसे एक साधारण उदाहरण से समझते है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपको भूख लगी हो और आपका ज्यूस पीने का मन हो तो, आपको उसके के लिए किसी को निर्देश देना होगा के “मुझे भूख लगी है और में ज्यूस पीना चाहता हु” तो यह निर्देश एक तरह से prompt है जो आपकी जररूत को अगले व्यक्ति को अच्छे से समझा रहा है के आपको क्या चाहिए।
वही अगर आप बोलते ही “भूख लगी है, पीने की इच्छा हो रही है” तो यहा पर सामने वाला व्यक्ति कन्फ्यूज हो जायेगा के किसको भुख लगी है और क्या पीना है, ठीक इसी तरह जब आप ए आई को प्रॉम्पट देते है तो इस चीज का ध्यान रखना जरूरी है के आपको कैसी इमेज चाहिए उसका पूरा डिटेल उसमे लिखे।
लियोनार्डो के जैसे और एआई टूल
लियोनार्डो ए आई जैसे इमेज बनाने वाले बहुत सारे ए आई टूल इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर है Midjourney और Dall -E, जिस तरह लियोनार्डो एक आसान से टेक्स्ट से शानदार इमेज बना कर दे देता है ठीक वैसे ही यह टूल इमेज बनाने के काम आते है, Midjourney AI इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका प्रीमियम खरदना पड़ता है और Dall -E को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है
लियोनार्डो में फ्री एआई इमेज केसे बनाये? | How To Make Ai Image For Free In Leonardo?
- सबसे पहले आपको Leonardo वेबसाइट पर जाना है
- उसके बाद लॉन्च आप पर क्लिक करे
- अपना अकाउंट बनाना है या सीधे गूगल से साइन अप कर सकते है
- Login होने के बाद आपको ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा जिसमे बहुत सारे फीचर दिखाई देंगे.
- Input Prompt– में प्रॉम्पट लिखना है
- Negative prompt – को आपको इमेज में नही चाहिए
- Select model – यह से आप मॉडल सलेक्ट कर सकते है जिसमे आपको इमेज बनानी है, आप अलग अलग मॉडल को इस्तेमाल कर के देख सकते है।
- सब होने के बाद आपको जेनरेट इमेज पर क्लिक करना है, कुछ सेकंड में ही आपके सामने इमेज बन कर तयार हो जायेगी , उसे आप आसानी से अपस्केल कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है।
- ChatGPT से Excel Sheets को मेंटेन करें, चुट्कियों में करें घंटों का काम 2024
- जानिए दुनिया के पहले AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin Ai के बारे में। Devin AI in Hindi 2024
- मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi
Leonardo Ai से बनायीं हुई कुछ तस्वीरे
A Rabbit As A Warrior
Children Book Illustration
Interior Design
Creepy Creature
Beautiful Women With A Black Cat
Food Photography
Portrait
निष्कर्ष
Leonardo Ai एक बेहद ही शानदार टूल है जिसको इस्तेमाल।कर के बेहतरीन आर्टवर्क बनाए जा सकते है जैसे के बच्चो के लिए किताब के इलस्ट्रेशन, सोशल मीडिया पोस्ट, यूट्यूब थंबनेल व् अन्य कई तरह से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, बहुत से लोग इस से इमेज बना कर बेचकर पैसा कमा रहे है, आप भी ए आई से इमेज बेचकर पैसे कमा सकते है या फिर फ्रीलांसिंग कर के सर्विस प्रोवाइड कर सकते है, उम्मेद करता हु आपको लियोनार्डो के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी , अगर आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट कर के पूछ सकते है, और अगर कोई दूसरा टूल यूज करते है तो उसके बारे में बताए।
FAQ
Ai इमेज बनाने के लिए सबसे बेस्ट टूल कौनसा है ?
Ai Image बनाने के लिए सबसे पोपुलर Ai टूल Midjourney है, जिसकी मदद से बहुत ही बेहतरीन Ai आर्टवर्क बनाये जा सकते है, जिन्हें सोशल मीडिया इमेज, youtube थंबनेल, पोस्टर, व् अन्य कई कामो में इस्तेमाल कर सकते है।
इमेज बनाने के लिए बेस्ट Free Ai टूल कौनसा है?
free में Ai Image बनाने के लिए बहुत से टूल उपलब्ध है जैसे के Leonardo Ai, Ideogram, Dall-E, Bing image, Meta ai image इन सब से आप में फ्री Ai आर्ट बना सकते है।