Odysee vs Youtube in Hindi | ओडिसी और यूट्यूब में अंतर 2023

आज के अर्टिकल मे चर्चा करेंगे Odysee vs Youtube के बारे मे, जानेंगे Odysee क्या है (What is Odysee) और Odysee को यूट्यूब के एक डिसेंट्रलाइज्ड विकल्प के तौर पर क्यो देखा जा रहा? 

जानेंगे सब कुछ, अंत तक बने रहे इस पोस्ट के साथ। 

दोस्तों, आज के बढ़ते हुए तकनीकी युग मे सब कुछ काफी तेजी से बदल रहा है।

ठीक उसी प्रकार Odysee है जिसे यूट्यूब के विकल्प माना जा रहा है तथा भविष्य मे यूट्यूब के प्रतियोगी के रूप मे देखा जा रहा है। 

दोस्तो, YouTube से तो आप सभी परिचित होंगे जिसमे क्रिएटर्स अपना वीडियो अपलोड करते है और जितने ज्यादा व्यूअर्स उस वीडियो को देखते है उसके अनुसार क्रिएटर को कमाई होती है। यह अर्निंग यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के अंतर्गत होती है।

लेकिन यूट्यूब एक तकनीकी दिग्गज कंपनी है जिसकी अपनी कुछ कमियाँ है जैसे Youtube एक सेंट्रलाईज्ड प्लेटफॉर्म है जिसके पास ये अधिकार है की वह आपके किसी भी वीडियो को कभी भी डाउन कर सकता है। 

कई बार YouTube पर बिना किसी उपयुक्त कारण के आपके वीडियो पर स्ट्राइक पड़ जाती है या किसी वीडियो को डिमॉनेटाइज कर दिया जाता है तथा कभी-कभी तो पुरा चैनल ही यूट्यूब प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है। हालांकि ये यूट्यूब की अपनी नीतियाँ है, 

लेकिन  इन सभी से निपटने के लिए क्रिएटर्स Odysee को यूट्यूब के विकल्प के रूप मे देख रहे है।

जानते है Odysee क्या है

Odysee क्या है | What is Odysee in Hindi?

ओडिसी (Odysee)  यूट्यूब की ही तरह एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है लेकिन यह एक ओपन सोर्स डिसेंट्रलाइज्ड कंटेंट प्लेटफॉर्म है जिसे LBRY प्रोटोकॉल की मदद से बनाया गया है। Odyssey जो LBRY नामक डिसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचैन पर काम करता है

Odysee को अच्छे से समझने से पहले जानते है की यह LBRY क्या है और डिसेंट्रलाइज्ड का क्या मतलब होता है। 

LBRY क्या है : 

LBRY उसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है जो Bittorrent प्रोसेसिंग मे काम आती है। 

जिस तरीके से WordPress फ्रेमवर्क का प्रयोग करके कोई भी यूज़र अपनी एक वेबसाइट बना सकता है ठीक LBRY भी ब्लॉकचैन इंडस्ट्री मे वर्डप्रेस जैसा काम करता है, LBRY लाइब्रेरी की मदद से यूज़र एक सब-प्लेटफोर्म बना सकता है जैसे Odysee एक उदाहरण है जिसकी चर्चा हम यहाँ रहे है। 

Decentralized (विकेंद्रीकरण) क्या होता है: 

डिसेंट्रलाइज्ड यानी विकेंद्रीकरण का मतलब होता है ब्लॉकचैन पर बनने वाले किसी प्लेटफॉर्म को कोई व्यक्ति विशेष, व्यक्ति समूह या सरकार के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। विकेंद्रीकरण का सीधा सा मतलब यह है की ब्लॉकचैन पर होने वाले लेन-देन मे कोई भी हस्तक्षेप या बदलाव नही कर सकता। 

Odysee vs YouTube in Hindi | ओडिसी और यूट्यूब में अंतर

Odysee

CatagoryDecentralized वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म
वेबसाइटwww.odysee.com
Odysee vs YouTube

YouTube

CatagoryCentralized वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म
वेबसाइटwww.youtube.com
Odysee vs YouTube

Odysee का इंटरफेस काफी हद तक YouTube के जैसा है, जिसमे फिचर्ड, पॉप, आर्टिस्ट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, फाइनेंस कैटेगरी के अंतर्गत काफी सारे वीडियो देखने को मिल जायेंगे।

Odysee वैसे तो यूट्यूब की तरह दिखने वाला वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है लेकिन ओडिसी की यूट्यूब के साथ कुछ समानता है तो कुछ भिन्नताए भी है,  पॉइंट्स के माध्यम से समझते है

सबसे बड़ा अंतर- यूट्यूब एक सेंट्रालाइज्ड प्लेटफॉर्म है जबकि Odysee एक डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है।

जिस तरीके से यूट्यूब पर वीडियो डालने से क्रिएटर पैसे कमाते है ठीक वैसे Odysee पर वीडियो पब्लिश करने पर क्रिएटर LBRY Credits नामक क्रिप्टो टोकन्स कमाते है।

जिस तरीके से यूट्यूब पर Signup और Login किया जाता है ठीक उसी प्रकार आप Odysee को साइन-अप और लोग-इन कर सकते है, इसके अलावा आप Odysee प्लेटफॉर्म पर अपने यूट्यूब चैनल को sync भी कर सकते है।

Odysee को आप अपने यूट्यूब चैनल के बैकअप के तौर पर भी प्रयोग कर सकते है। 

Odysee पर वीडियो देखकर आप रीवार्ड्स भी कमा सकते है, रीवार्ड्स LBRY Credits टोकन के रूप मे कमा सकते है, जिसे बाद मे किसी एक्चेन्ज का उपयोग करते हुए इन-कैश करा सकते है। 

यूट्यूब पर चैनल मोनेटाइज करने के लिए 365 दिनों मे 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पुरा करना होता है लेकिन Odysee मे ऐसा नही है, Odysee मे जैसे ही आपके वीडियो पर व्यूज़ आते है, कॉमेंट, लाइक आना शुरू होते है वैसे ही आप LBRY Credits नामक क्रिप्टो टोकन कमाना शुरू हो जाता है।

इसके अलावा Odysee पर आपको कंटेंट शेयर करने और दूसरे यूजर को Invite करने का भी रीवार्ड्स मिलता है। 

चलिए अब जानते है

क्या ओडिसी यूट्यूब की जगह ले लेगा ? | Will Odysee replace YouTube?

Odysee के मुकाबले में YouTube बहुत बड़ी कंपनी है, परन्तु ओडिसी के फीचर्स को देखने से अनुमान लगाया जा सकता है के जल्द ही ओडिसी यूट्यूब की जगह ले लेगा, क्युकी ओडिसी एक डेंटरलिज़्ड प्लेटफार्म है जहा पर क्रिएटर का अपने कंटेंट पर पूरा कण्ट्रोल रहेगा न की किसी और का।

जैसे की देखा गया है YouTube पर बहुत बार बिना किसी वार्निंग के क्रिएटर के चैनल हटा दिए जाते है, वीडियो डिलीट कर दिए जाते है और बहुत बार कॉपीराइट स्ट्राइक लगा दिया जाता है वैसा ओडिसी में नहीं होगा क्यों के इसमें क्रिएटर खुद तय करेगा के वह अपना कंटेंट किस तरह इस्तेमाल करना चाहता है, हालाँकि ओडिसी पर भी कुछ टर्म्स और कंडीशंस को ध्यान में रख कर ही क्रिएटर को कंटेंट पोस्ट करना होगा।

Odysee कैसे डाउनलोड करे

Odysee प्लेटफोर्म को कैसे उपयोग करते है:

ABC नामक एक व्यक्ति है जिसने Odysee पर साइन-अप किया और अपना एक वीडियो अपलोड कर दिया। 

अपलोड किये हुए वीडियो को कई भागो मे विभाजित करके नेटवर्क मे उपस्थित सभी कंप्यूटरों (नोड्स) के पास भेज दिया जाता है, इस तरीके से अपलोड किया हुआ वीडियो इनक्रिप्ट फॉर्म मे ओनलाइन रहता है। 

क्रिएटर को साथ मे मेटा डाटा भी ( थंबनेल, डिस्क्रिप्शन) डालना पड़ता है, वीडियो अपलोड के बाद क्रिएटर को एक यूनिक यूआरएल मिल जाता है जो वीडियो की तरफ पॉइंट करता है। 

यह यूनिक यूआरएल वेबसाइट के IP एड्रेस की तरह होता है जो होस्टेड सर्वर की तरफ पॉइंट करता है। 

LBRY एक डिसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचैन प्लेटफॉर्म है तो एक बार आप विडियो अपलोड कर देते है तो कोई अन्य व्यक्ति उस विडियो मे किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नही कर सकता। क्योकि विडियो क्लाउड सर्वर में स्टोर होता है तथा LBRY के पास केवल मेटा डाटा होता है। 

XYZ नामक एक व्यक्ति अपने ब्राउसर मे लाइब्रेरी नेटवर्क के अंतर्गत Odysee पर अपलोड किये उस वीडियो को देखना चाहता है तो XYZ को एक डिक्रिप्शन की (Decryption Key) की जरूरत पड़ती है वीडियो को डिक्रिप्ट करने के लिए। 

इस डिक्रिप्शन की को पाने के लिए XYZ नामक व्यक्ति ABC को कुछ LBRY Credits क्रिप्टो टोकन चुकाता है । 

डिक्रिप्शन की एंटर होने के बाद लाइब्रेरी क्लाइंट वीडियो के सभी विभाजित भागो को होस्ट से एकत्रित करके रीअसेंबल करके XYZ के सामने शो कर देता है। 

LBRY लाइब्रेरी पर आपको हर संभव वीडियो मिल जायेगा और यह अप्लोडर पर निर्भर करता है की वह उस वीडियो को फ्री रखना चाहता है या पैड। 

तो आज के अर्टिकल मे आपने जाना की Odysee क्या होता है (What is Odysee in Hindi) और आपने जाना की Odysee LBRY ब्लॉकचैन पर आधारित यूट्यूब का एक डिसेंट्रलाइज्ड विकल्प है, 

यह लेख आपको कैसा लगा कंमेंट् के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देवे।

तब तक के लिए । धन्यवाद

FAQ

  1. ओडेसी कहा कि कंपनी है?

    Odysee LBRY.inc द्वारा बनायीं गयी वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है और यह अमेरिका के मेनचेस्टर सिटी कि कंपनी है।

  2. ओडेसी LBRY के फाउंडर कौन है?

    जेरेमी कौफ्फ्मन, जिमी कइसेलक ओडेसी LBRY.inc के फाउंडर है, जिसे इन्होने 2015 में बनाया था।

  3. क्या ओडिसी गूगल का एप्प है ?

    हाँ, ओडिसी को गूगल ने 08 फरवरी 2015 को खरीद लिया था।

  4. ओडिसी मोनेटाइज कैसे होता है ?

    ओडिसी को मोनेटाइज करने के लिए सिर्फ आपको अपना कंटेंट अपलोड करना होगा और जब आपके कंटेंट पर व्यू आने लग जायेंगे तभी से आपका ओडिसी चैनल मोनेटाइज हो जायेगा।

  5. ओडिसी से पैसे कमाए जा सकते है ?

    ओडिसी पर अपना कंटेंट अपलोड कर के आप Odysee से पैसे कमा सकते है, जब भी आपके वीडियो पर इंगेजमेंट होती है तो ओडिसी क्रिएटर को टोकन देता है जिसे बेच कर पैसो में कन्वर्ट किया जा सकता है।

1 thought on “Odysee vs Youtube in Hindi | ओडिसी और यूट्यूब में अंतर 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top