CIBIL Score in Hindi | सिबिल स्कोर क्या है?

CIBIL SCORE CREDIT SCORE METER IN HINDI

आज के समय में लगभग प्रत्येक लोग को किसी ना किसी कारण से लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की जरुरत पड़ जाती है। पहले के समय में जब किसी भी लोग  को लोन लेना होता था तो लोग  बैंक जाता था और बैंक वाले उस लोग  से लोन से सम्बंधित जरुरी जानकारी पूछने के बाद लोन उपलब्ध करा देते थे। लेकिन वर्तमान में अगर आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा और शानदार होना बहुत ज्यादा जरुरी है। 

अधिकतर लोगो को सिबिल स्कोर का नाम तो पता होता है लेकिन उन्हें सिबिल स्कोर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। जिन लोगो को सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी नहीं होती है वह अक्सर इंटरनेट पर सिबिल स्कोर क्या  होता है? सिबिल स्कोर से क्या होता है? सिबिल स्कोर अच्छा और बुरा कैसे पता करें? और लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए? इत्यादि। 

अगर आपको भी सिबिल स्कोर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो परेशान ना हो हमारा यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित होने वाला है। आज हम अपने इस लेख में सिबिल स्कोर (cibil score kya hota hai) के बारे में जानकारी उलब्ध करा रहे है, सिबिल स्कोर के बारे में जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

आज के समय में निजी और सरकारी सभी बैंक लोन देने से पहले सिबिल स्कोर चेक कर करते है, फिर उसी के आधार पर लोन अप्रूव किया जाता है। चलिए अब हम आपको सिबिल स्कोर क्या  है? के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

सिबिल स्कोर क्या  होता है? (CIBIL Score in Hindi) 

ILLUSTRATION OF A GIRL WITH CIBIL SCORE / CREDIT SCORE METER

यह तो आप समझ ही गए होंगे की किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए Cibil Score का अच्छा और शानदार होना जरुरी है। हालाँकि आपको सिबिल स्कोर (cibil score kya hota hai) के नाम से पता चल रहा होगा की सिबिल स्कोर नंबरो में शो किया जाता है। दरसल सिबिल स्कोर तीन अंको अर्थात 300 से 900 के बीच शो किया जाता है। 

सिबिल स्कोर को आप ऐसे भी समझ सकते है कि सिबिल स्कोर की मदद से लोग  की आर्थिक स्थिति या क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है। सिबिल स्कोर अलग-अलग तरह के होते है जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी उपलब्ध करा रहे है 

खराब, अच्छा और शानदार सिबिल स्कोर कितना होता है? 

ऊपर आप सिबिल स्कोर क्या  है (cibil score kya hota hai)? के बारे में पढ़ चुके है, काफी सारे लोगो के मन में यह सवाल रहता है कि ख़राब और अच्छा सिबिल स्कोर कितना होता है? या लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना जरुरी है? तो अब हम आपको सिबिल स्कोर की कैटेगरी के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। 

सिबिल स्कोर की गणना 300 से लेकर 900 के बीच में की जाती है। सिबिल स्कोर कभी भी 900 से ऊपर नहीं जा सकता है लेकिन सिबिल स्कोर 300 से नीचे देखने को मिल सकता है। 

सिबिल स्कोर 300 से कम होने का अर्थ 

अगर आप सिबिल स्कोर चेक कर रहे है और आपका सिबिल स्कोर 300 से कम आ रहा है तो इस स्थिति में आपको कोई भी बैंक किसी भी प्रकार का लोन या क्रेडिट कार्ड प्रदान नहीं करेगा। दरसल सिबिल स्कोर 300 से कम उन लोगो का आता है जिनके पास ना तो क्रेडिट कार्ड होता है और ना ही आपके ऊपर किसी प्रकार कर्ज है और आपकी इनकम भी काफी कम है। आमतौर पर 300 से कम सिबिल स्कोर वाले कस्टमर को बैंक रिस्क के रूप में मानता है। 

सिबिल स्कोर 300 से 450 के बीच का अर्थ 

जिन लोगो का सिबिल स्कोर 300 से 450 के बीच में आता है, ऐसे लोगो को 300 से निचे स्कोर वाले लोगो से बेहतर माना जाता है। आपका सिबिल स्कोर यह दर्शाता है कि आप समय से EMI का भुगतान नहीं करते है और आपके ऊपर कर्ज का बोझ ज्यादा है। अगर आप लोन लेना चाहते है तो आपको इस लेवल से ऊपर उठना जरुरी है। 

सिबिल स्कोर 450 से 600 के बीच का अर्थ 

450 से 600 के बीच के सिबिल स्कोर को एवरेज स्कोर माना जाता है। इस सिबिल स्कोर में आपको सभी बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं देते है लेकिन कुछ बैंक आपको कुछ कंडिशनो पर लोन या क्रेडिट कार्ड दे सकते है। इस सिबिल स्कोर पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड की लिमिट काफी कम होती है। 

सिबिल स्कोर 600 से 750 के बीच का अर्थ 

600 से 750 के बीच के सिबिल स्कोर को अच्छा सिबिल स्कोर माना जाता है। इस सिबिल स्कोर में आपको लगभग सभी बैंक सभी प्रकार के लोन और क्रेडिट कार्ड सुविधा प्रदान करते है। इस स्कोर पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड की लिमिट अधिक नहीं होती है और लोन पर इंटरस्ट काफी होता है। 

सिबिल स्कोर 750 से 900 के बीच का अर्थ 

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है और 900 से कम है तो इस आपके सिबिल स्कोर को शानदार माना जाता है। इस सिबिल स्कोर वाले लोग  को प्रत्येक बैंक किसी भी प्रकार का लोन और अधिक लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड प्रदान करने को तैयार होता है। आपको आसानी से बड़ी अमाउंट का लोन वह भी कम इंटरस्ट पर मिल जाता है, ऐसे में बैंक आपको बेहतरीन डील उपलब्ध कराता है। आपको मिलने वाले क्रेडिट कार्ड भी आपको काफी बेहतरीन ऑफर मिलते है। 

सिबिल रिपोर्ट क्‍या होती है? 

सिबिल स्कोर के बारे में आप ऊपर पढ़ चुके है, चलिए अब हम आपको सिबिल रिपोर्ट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते है। दरसल सिबिल रिपोर्ट में लोन या क्रेडिट कार्ड लेने वाले लोग  की क्रेडिट पेमेंट की हिस्‍ट्री शो होती है और इसी के आधार पर यह निर्णय लिया जाता है कि आपका सिबिल स्कोर कितना (cibil score kya hota hai) होगा। सिबिल रिपोर्ट में मुख्य रूप से उन लोन या कर्जो के बारे में जानकारी होती है जो आपने लिए होते है और उन लोन या कर्जो को आपने कितने समय में उतार दिया है। 

कुछ लोग  सोचते है कि सिबिल रिपोर्ट में सेविंग्‍स, इनवेस्‍टमेंट या फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट इत्यादि के बारे में जानकारी शामिल होती है हालाँकि यह सच नहीं है, सिबिल रिपोर्ट में कस्टमर का सिबिल स्‍कोर, क्रेडिट पेमेंट हिस्ट्री, कस्टमर की निजी जानकारी, कांटेक्ट डिटेल्स, जॉब और बिजनेस की जानकारी के साथ-साथ लोन अकाउंट की जानकारी उपलब्ध होती है। 

यह तो आप समझ ही गए होंगे की cibil score kya hota hai? और अच्छा सिबिल स्कोर कितना होता है? लेकिन काफी सारे लोग  ऐसे होते है जिन्हे सिबिल स्कोर कैलकुलेट कारण नहीं आता है। अगर आपको भी सिबिल स्कोर की गणना कैसे की जाती है? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप हमारे लेख सिबिल स्कोर की गणना कैसे करें जरूर पढ़ें। 

निष्कर्ष – 

हम आशा करते है कि आपको हमारे लेख सिबिल स्कोर क्या है? (cibil score kya hota hai) में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। हालाँकि आज के समय में फ्रॉड बाजी बहुत ज्यादा हो गया है कुछ लोग  बोलते है कि आपको सीधे क्रेडिट कार्ड या लोन दिलवा दिया जाएगा उसके बदले में वह आपसे कुछ पैसे की डिमांड करते है। हम आपको सलाह देंगे की कभी भी ऐसे किसी लोग  के झांसे में ना आए, अगर आपको लोन या क्रेडिट कार्ड लेना है तो सीधे बैंक में जाकर पता करें या बैंक की ऑफिशल साईट पर जाकर ऑनलाइन सिबिल स्कोर चेक करने के बाद अप्लाई करें। 

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमारे इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करके ऐसे लोगो के पास तक पहुँचाने में मदद करें जिन्हे सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी नहीं है या जो लोग सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है।

लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए, 750 से ज्यादा सिबिल स्कोर होने पर आपको सरकारी व् प्राइवेट बैंक में लोन मिल सकता है।

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए, कुछ प्राइवेट बैंक आपकी आमदनी को देख कर, इस से कम सिबिल स्कोर होने पर भी क्रेडिट कार्ड दे सकते है।

सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये ?

सिबिल स्कोर बढाने के लिए आपको ऑनलाइन खरीदे सामान का समय पर पेमेंट करना है, कोई भी किस्त या बिल हो तो उसको समय पर भरे, और बैंक में लेनदेन अच्छा रखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top