वर्तमान में AI की बात होती है तो ChatGPT और Google Bard का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन हाल ही में स्टार्ट अप कंपनी Anthropic ने एक नया AI टूल Claude AI लॉन्च करके सबको चौंका दिया है। कंपनी ने अपने इस नए एआई टूल को तीन अलग-अलग लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स को मिलाकर बनाया है।
Anthropic कंपनी ने अपने इस AI टूल का नाम Claude 3 फैमिली रखा है, कंपनी की मानें तो उनका यह एआई चैटबॉट वर्तमान में मौजूद OpenAI के ChatGPT और Google Gemini से काफी बेहतरीन साबित होगा। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर इस चैट बॉट में क्या खास है? तो नीचे हम आपको इस चैटबॉट के बारे में बताने के साथ साथ इसकी खासियत के बारे में बताते है
Claude Ai 3 में मौजूद है तीन अलग अलग वेरिएशन्स
कंपनी ने अपने इस चैटबॉट का निर्माण तीन अलग अलग वेरिएशन्स Haiku, Sonnet और Opus की मदद से किया है। तीनो वेरिएशन्स की क्षमता एक दूसरे से अलग है, कंपनी का दावा है कि तीनो वेरिएशन्स की मदद से यूजर्स को बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी। इस चैटबॉट में मल्टी डायमेंशन, मल्टीमोडेलिटी, इंप्रूव्ड एक्यूरेसी, इन्हांस्ड कॉन्टेक्सट, अंडरस्टैंडिंग और फास्ट रिस्पॉन्स टाइम इत्यादि फीचर्स मौजूद है। इस चैटबॉट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह चैटबॉट मुश्किल से मुश्किल सवालों का जवाब चुटकियों में दे देता है। यह चैटबॉट के जवाब में दिखाई देती है इंसानी समझ
Claude Ai 3 की परफॉर्मेंस
कंपनी ने क्लाउडे AI 3 की परफॉर्मेंस की बात करते हुए बताया की यह चैटबॉट इंसानों जैसी समझ रखता है और इस चैटबॉट के जवाबों में गलती होने की सम्भावना ना के बराबर है। दरसल कुछ समय पहले एक यूजर के सवाल का जवाब Google Gemini ने गलत दे दिया था, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था। उसके बाद गलत जबाब देने के लिए गूगल ने माफी मांगी थी।
हालांकि कंपनी ने यह भी माना है कि दुनिया की किसी भी टेक्नोलॉजी को पूर्ण रूप से परफेक्ट नहीं कहा जा सकता है। ऐसा नहीं है कि हमारे चैटबॉट में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है या इससे किसी भी प्रकार की गलती नहीं हो सकती है। लेकिन हम यह जरूर कहते है कि इस चैटबॉट में गलती होने की संभवना बेहद कम है।
Claude 3 कैसे काम करता है
यह तो आप ऊपर पढ़ ही चुके है कि Claude 3 में तीन वेरिएशन्स देखने को मिलते है। चलिए अब हम आपको तीनों वेरिएशन्स की क्षमता और वर्क के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
- 1 – यूजर के द्वारा पूछें गए किसी भी सवाल का जवाब तुरंत देने के साथ अनकंस्ट्रेड डेटा से भी सटीक और सही जानकारी निकालने का काम Haiku करता है।
- 2 – दूसरे वेरिएशन्स Sonnet को आप लार्ज-स्केल मॉडल कह सकते है यह टेक्स्ट को इमेज में बदलने का काम करता है। इसकी मदद से आप बेहद आसानी से टेक्स्ट को इमेज में बदल सकते है।
- 3 – Opus नामक तीसरे वेरिएशन्स का मुख्य काम है बड़े स्केल वाले ऑपरेशन को सॉल्व करना।