नमस्कार दोस्तो, आज के लेख मे हम बात करेंगे की एआई अवतार वीडियो कैसे बनाये, (AI Avatar Video Kaise Banaye) और बात करेंगे कुछ Free AI Video Generator Tools के बारे मे, आपने सोशल मीडिया साइट्स जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कुछ ऐसी वीडियो जरूर देखे होंगे जिसमें एआई अवतार कुछ बोलते हुए दिखाई देता है, जो देखने मे काफी रोचक लगते है,
लेकिन आपके मन में यह ख्याल आता होगा कि यह यह एआई अवतार वीडियो आखिर कैसे बनाए जाते है, क्या कोई AI Avatar Generator है जो हमे ये बनाके दे सकते है?
अगर आप एआई अवतार वीडियो बनाना चाहते हैं तो यकीनन आप एक वीडियो कंटेंट क्रिएटर होंगे, या वीडियो बनाने की सोच रहे होंगे। जो ऐसे एआई वीडियो बनाकर उन वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डालकर कुछ पैसा कमाना चाहते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस आर्टिकल में जानते है कि आखिर कैसे मोबाइल से एआई अवतार वीडियो बनाए जाते हैं, बस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
AI Avatar Video Kaise Banaye?
हम सभी लोग आज के समय मे काफी ज्यादा वीडियो देखते है क्योकि भारत देश मे डिजिटल क्रांति जो चल रही है, जहाँ डाटा पैक काफी सस्ता है और हर तबके के व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन मिल जाता है। और कंटेंट क्रिएटर की संख्या भी बड़ रही है। बहुत से लोग यूट्यूब पर शोर्ट वीडियो डालकर पैसा कमा रहे है
लेकिन आज के समय मे छोटे बड़े वीडियो बनाना काफी ज्यादा आसान हो गया है क्योकि हर जगह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का बोल बाला है क्योंकि AI का ट्रेंड जो चल रहा है और एआई की मदद लेकर आप बहुत कम समय मे एक बेहतरीन एआई वीडियो बना सकते है।
किंतु यहाँ हम बात करेंगे की मोबाइल या PC से AI Avatar Video kaise banaye (ए आई अवतार वीडियो कैसे बनाये)
How to Make AI Avatar Video In Hindi?
यहाँ AI Avatar वीडियो बनाने की पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान स्टेप्स मे बताने जा रहा हूँ जिसे मैं खुद व्यक्तिगत रूप से प्रयोग करता हूँ।
इस प्रक्रिया का प्रयोग करके आप बड़ी आसानी से AI Video (AI Avatar Video) बना सकते हो चाहे आप मोबाइल का उपयोग करे या लैपटॉप /पीसी का उपयोग करे।
AI Avatar Video बनाने के आसान steps:
Ai अवतार विडियो बनाने के लिए सब से पहले आपके पास कंटेंट आईडिया और स्क्रिप्ट होनी चाहिए , कंटेंट आईडिया और स्क्रिप्ट आप ChatGPT की मदद से ले सकते है
कंटेंट आईडिया के लिए आप ChatGPT में यह प्रांप्ट लिख सकते है
“Give me 10 viral content ideas for [ Topic ] for youtube shorts.”
उदहारण –
कंटेंट आईडिया मिलने के बाद आपको स्क्रिप्ट लिखनी होगी , स्क्रिप्ट के लिए आप ChatGPT में यह प्रांप्ट लिख सकते है
“Write a 60-second video script for a youtube shorts [ topic headline ]”
उदहारण –
अब अपनी पसंद का एक AI Avatar को डिजाइन करवाइए। एआई अवतार बनाने के लिए आप Lexica.art या Leonardo.ai नामक ai tool की मदद ले सकते है।
बस आपको इन एआई टूल मे अपना एक प्रॉम्प्ट (prompt) लिखना होगा,
जैसे हमने ai tool Leonardo.ai में यह प्रांप्ट लिखा – “a professional handsome man, dashing look, facing at the camera,3d animation style, avatar, black hairs, studio background, nice lights, dark background, office look, realistic, half body shot,”
Leonardo me AI Avatar kese banaye
सबसे पहले लेओनार्दो में अपना अकाउंट बनाये और लांच पर क्लिक करे
अब आपको इसमें Image generation पर जाकर इमेज के लिए प्रांप्ट लिखना है ,
प्रांप्ट लिखने के बाद “generate” पर क्लिक करना है , और कुछ ही सेकंड में आपका इमेज बनकर तयार हो जायेगा जिसे आप free में डाउनलोड कर सकते है
इमेज के लिए आप यह प्रांप्ट इस्तेमाल कर सकते है और अपने हिसाब से इसमें चीज़े बदल सकते है
“Create an avatar of 25 year boy, curly hair, short a beard sitting at the office desk, looking at the camera, dark background with neon lighting effect, photo realistic, 8k”
जब आपका AI Avatar बन कर तैयार हो जाए तब आप अपनी स्क्रिप्ट की वॉइसऑवर करे। Voiceover के लिए भी कुछ एआई टूल्स है जैसे cohesive.so या eleven labs.
अपनी तैयार स्क्रिप्ट को बस उपर बताई text-to-speech (tts) एआई टूल मे अपलोड करे और स्पीच को जनरेट कर लेवे।
अब आपको अपने ए आई अवतार को मोशन मे लाने के लिए एक और एआई टूल की आवश्यकता होगी जैसे Synthesia, Heygen पॉपुलर Ai generator Tool है जो की वास्तविक सा प्रतीत होने वाला बेहतरीन वीडियो बनाकर दे सकता है। इसके अलावा Veed.io, Deep Brain AI और D-ID AI पॉपुलर AI Generator Tool है जिनकी मदद से आप बोलने वाले AI अवतार विडियो बना सकते है।
–Best text to speech AI voiceover tools
Heygen में ai अवतार विडियो केसे बनाये
Heygen पर आपको अपना अवतार अपलोड करना है साथ मे टेक्स्ट टू स्पीच टूल के द्वारा बनाई गई अपनी ऑडियो को भी अपलोड करना होगा।
बस वीडियो सबमिट पर क्लिक करना होगा, मात्र 5 से 7 मिनट मे आपका ai video तैयार हो जायेगा।
ये ए आई टूल आपके अवतार को ऑडियो के साथ लिप सिंक करा देते है, और ऐसा लगता है मानो एक जीता जागता इंसान खुद बोल रहा है।
बस ध्यान रहे ये टूल आपको कुछ फ्री क्रेडिट देंगे, ताकि आप इन ai tools को अच्छे से एक्सप्लोर कर सके। क्रेडिट खत्म होने के बाद आप इनका सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सकते हैं।
Free मे एआई अवतार वीडियो कैसे बनाये:
शुरूआत मे आपको Ai video बनाने की प्रक्रिया थोड़ी कठिन सी लग सकती है लेकिन मेरा यकीन मानिये, ai avatar video को बनाना काफी ज्यादा आसान है।
बस आपको ऊपर बताई वेबसाइट / एआई टूल मे अपने ईमेल और पासवर्ड को इंटर करके रेजिस्ट्रेशन करना होगा।
वैसे ये AI video Generator tool यूँ तो फ्री है लेकिन ये आपको कुछ ही क्रेडिट्स मुफ्त मे देते है जिससे आप फ्री मे एआई अवतार वीडियो (free ai video generator) बना सकते है लेकिन बाद मे आपको इनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।
एक बार एआई वीडियो बनने के बाद आप चाहे तो इन एआई वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज या अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके पैसिव कमाई कर सकते है क्योकि ये अभी के समय एआई वीडियो का ही ट्रेंड चल रहा है।
How to Make AI Video (Without Watermark):
दोस्तो एआई वीडियो बनाने की जो प्रोसेस हमने अभी जानी उन सभी मे आपको फाइनल वीडियो मे एक वॉटरमार्क जरूर देखने को मिलेगा,
लेकिन आप उस एआई वीडियो को दूसरी अन्य वीडियो एडीटिंग एप्प (जैसे Inshot या kinemaster) की सहायता से और ज्यादा एडिट करके वॉटरमार्क को क्रॉप कर सकते है। इस तरीके से आपके पास बिना किसी वॉटरमार्क के एक बेहतरीन एआई वीडियो मिल जायेगा।
AI Video मे Caption कैसे जोड़े:
एक बार आपका एआई वीडियो जनरेट हो जाए तो आपको वीडियो मे मैन्युअल कैप्शन जोड़ने की भी जरूरत नहीं है, बल्कि यहां पर भी एक एआई टूल की मदद लेकर आप अपने ai video में बॉटम कैप्शन को ऐड कर सकते हैं।
Blink नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसमे आपको अपना वीडियो अपलोड करना होगा और यह टूल एआई की मदद से 99% accuracy के साथ caption जनरेट करवा सकते हो। बस ऑडियो क्लीयर होनी चाहिए।
AI Video से पैसे कैसे कमाए:
आप एक यूट्यूबर या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनकर पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन सोशल मीडिया साइट्स पर अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते है तो ये AI Avatar Video आप ही के लिए है।
एआई विडियो बनाकर आप यूट्यूब पर इन वीडियो को अपलोड कर सकते है और साथ मे इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी अपलोड कर सकते है। जब आपके पेज या चैनल पर बहुत सारे फॉलोवर्स/सब्सक्राईबर हो जाए तो स्पांसरशिप या प्रोमोशन करके आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
AI tool Leonardo Ai से बनायीं गयी कुछ तस्वीरे:
AI Tools to create AI avatars
Midjourney Ai, leonardo Ai, Lexica- AI अवतार फोटो बना सकते है , और इसके अलवा इन ai इमेज को बेच कर पैसे कमाए जा सकते है .
Conclusion (निष्कर्ष) :
आशा करता हूँ दोस्तो आपको ये आर्टिकल “AI Avatar Video Kaise Banaye” जरूर पसंद आया होगा और AI Video Generator Tool के बारे जानकारी मिली होगी जिसकी मदद से आप AI Avatar Video आसानी से बना सकते है।
अपने दोस्तो के साथ इस अर्टिकल को जरूर शेयर करे। फिर से मिलेंगे एक अन्य रोचक अर्टिकल के साथ, तब तक के लिए धन्यवाद ।।
कौन सा एआई वीडियो जनरेटर फ्री है?
Synthesia या Studio.did के फ्री डेमो एकाउंट का उपयोग करके आप मुफ्त मे एआई वीडियो बना सकते है।
क्या आप एआई की मदद से वीडियो बना सकते है?
AI Generator Tool के text-to-video फंक्शन का उपयोग करके आप वीडियो बना सकते है।
AI की मदद से पैसा कैसे कमाए?
सर्वप्रथम AI tools की मदद से कंटेंट बनाये और उस कंटेंट को monetize करके आप पैसा कमा सकते है।
बेस्ट AI Avatar विडियो बनाने वाली वेबसाइट/ टूल कौन से है?
Best AI Avatar Video Generator Tools
Studio.did
Deep Brain
Synthesia
Heygen
Veed.io
बेस्ट Text-to-Speech (TTS) टूल कौन से है?
Best TTS Tools
Cohesive.so
Eleven Labs