वेदांता लिमिटेड (Vedanta limited)देने जा रहा है अपने शेयर होल्डर्स को इस साल का तीसरा डेवीडेंट
FY 2022-23
वेदांता लिमिटेड के मालिक अनिल अग्रवाल ने बताया फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए वेदांता के शेयर होल्डर को डिविडेंट देने के लिए बोर्ड मिलीटिंग की जायेगी
FY 2022-23
जिसमे आने वाले डेइविडेंट को मजूरी दी जाएगी व् इस पर विचार करेगी।
वेदांता इस से पहले भी अपने शेयर होल्डर्स को पिछले दो अंतरिमो के लिए डिविडेंट दे चुकी है,जिनकी मूल्य मई 2022 में 31.50 और जुलाई में 19.50 रुपए रखी गई थी
इसी के साथ गुरुवार को वेदांता का शेयर 307 रुपए पर ट्रेड कर के भाव बंद हुआ
वेदांता के स्टॉक में इस साल लगभग 14 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली थी
वेदांता ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने इस से पहले फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए अपने शेयर होल्डर्स को डेविडेंट देने की सूचना दी थी
जिसमे हर शेयर होल्डर को 15.5 रुपए प्रति शेयर दिये जायेंगे
स्टॉक मार्किट व् CRYPTO जुडी और जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करे